Move to Jagran APP

आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा कि corona के दौरान, इंसान ने इंसान को दिखाई सद्भावना

अमिताभ का ये पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ ही घंटो पहले शेयर किए इस पोस्ट को अबतब लाखों लोगों ने देख चुके हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 08:04 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 10:01 AM (IST)
आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा कि corona के दौरान, इंसान ने इंसान को दिखाई सद्भावना
आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा कि corona के दौरान, इंसान ने इंसान को दिखाई सद्भावना

नई दिल्ली, जेएनएन। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस की चपेट में इस वक्त पूरा विश्व आ चुका है। हर तरफ इसका भयंकर रूप देखने को ​मिल रहा है। इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सरकार हर वह संभव प्रयास कर ही है जिससे इस संकट की घड़ी से बाहर निकला जा सके। इसी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी किया गया है ताकि लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने से बच सके। ऐसे में आम हो या फिर कोई सेलिब्रिटी किसी को भी अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन से जुड़़ा है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

prime article banner

एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके दिन की शुरुआत ही सोशल मीडिया के साथ शुरू होती है। इसी बीच उन्होंने एक नया पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बिग बी ने अपनी पुरानी और नई फोटो का एक कोलाज शेयर किया है। एक तस्वीर में वह फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी में वह हाथों से फोन का इशार कर रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई । आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है , सब के लिए , सब से .... आप ठीक हो , सुरक्षित हो !! Of this there is no doubt at all , that during this pandemic, .. irrespective of caste colour creed or belief .. friend ,acquaintance or unknown .. never before and perhaps never after has one human shown so much concern and sympathy for another .. there is but one common refrain on every lip .. be safe , be protected 👏👏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान, जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई। आप किसी भी देश, प्रांत, समाज, रंग, जाति, धर्म, के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है, सब के लिए, सब से .... आप ठीक हो, सुरक्षित हो!!'

यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की पत्नी ने शेयर की 'शादी' की अनदेखी तस्वीरें, ऐसे हुआ था उनकी शादी का खुलासा

अमिताभ का ये पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ ही घंटो पहले शेयर किए इस पोस्ट को अबतब लाखों लोगों ने देख चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.