Move to Jagran APP

वारिस पठान के बिगड़े बोल पर राहुल महाजन का पलटवार, ‘अकेला आऊंगा, और बताऊंगा कि शेर कौन है और गीदड़ कौन’

Rahul Mahajan challenges Waris Pathan इस विषय पर अभी तक सोनम कपूर फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप ने चुप्पी साध रखी हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 03:30 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 12:42 AM (IST)
वारिस पठान के बिगड़े बोल पर राहुल महाजन का पलटवार, ‘अकेला आऊंगा, और बताऊंगा कि शेर कौन है और गीदड़ कौन’
वारिस पठान के बिगड़े बोल पर राहुल महाजन का पलटवार, ‘अकेला आऊंगा, और बताऊंगा कि शेर कौन है और गीदड़ कौन’

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस में नजर आ चुके राहुल महाजन ने वारिस पठान के बयान की निंदा की हैंl साथ ही उन्होंने वारिस पठान की चुनौती को स्विकार कर लिया हैl

loksabha election banner

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘ये कौन है वारिस पठान? जिस गली, जिस नुक्कड़ में बोलें आऊंगा, अकेला आऊंगा, और बताऊंगा की शेर कौन है और गीदड़ कौन। जब तक ऐसे दो कौड़ी के नेता किसी समाज का नेतृत्व करेंगे, समाज प्रगतिशील बन ही नहीं पाएगा।'

गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में हुए एक कार्यक्रम में AIMIM के नेता वारिस पठान ने एक रैली में भड़काऊ भाषण दिया थाl इसमें 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ने की बात कही गई हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने वारिस पठान के इस बयान की घोर निंदा की है और मजाक उड़ाया हैं।

इसमें स्वरा भास्कर, पायल रोहतगी और रंगोली चंदेल जैसी कलाकार शामिल है। रंगोली चंदेल ने वारिस पठान के बयान का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कर लो जितनी मस्ती करनी है, वो सब देख रहा हैं, ऊपरवाला नहीं, गुजरात वालाl’

वहीं पायल रोहतगी ने लिखा है, ‘राम-राम जी, इस मदरसा से पास हुए को आज़ादी चाहिएl ऐसे जिहादियों को देश से बबाहर निकाल देना चाहिएl इनकी धर्मनिरपेक्ष भारत में कोई जगह नहीं हैंl वे हमेशा हिंदुओं से नफरत करते है और CAA 2020 समझाने के बाद भी वह इस प्रकार का डराने वाला ड्रामा कर रहे हैंl’

इस विषय पर हालांकि अभी तक फिल्म कलाकार सोनम कपूर, फरहान अख्तर और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने चुप्पी साध रखी हैंl अन्यथा वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हैंl हाल ही में अनुराग कश्यप CAA के समर्थन में दिल्ली के शाहीनबाग भी पहुंचे थेl वहीं फरहान अख्तर भी CAA का विरोध करने मुंबई की सड़कों पर नजर आए थेl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.