Move to Jagran APP

राहुल महाजन के कुक को हुआ कोरोना, पत्नी संग खुद को किया क्वारंटाइन

Rahul Mahajan wife Natalya is in home quarantine राहुल महाजन ने कहा कि नताल्या और वह शुरू में थोड़ा घबरा गए थेl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 16 May 2020 05:01 PM (IST)Updated: Sat, 16 May 2020 05:01 PM (IST)
राहुल महाजन के कुक को हुआ कोरोना, पत्नी संग खुद को किया क्वारंटाइन
राहुल महाजन के कुक को हुआ कोरोना, पत्नी संग खुद को किया क्वारंटाइन

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट राहुल महाजन और उनकी पत्नी 9 मई से घर में सेल्फ-आइसोलेशन में हैंl उनके कुक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। टीवी पर्सनैलिटी और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी राहुल महाजन अपनी पत्नी नताल्या के साथ घर में खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैंl इसके पीछे कारण यह है कि उनके कुक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया हैं।

loksabha election banner

राहुल ने एक इंटरव्यू में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'नताल्या और मैं शुरू में थोड़ा घबरा गए थे, जब हमारे कुक ने टेस्ट पॉजिटिव आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हम अब उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। हम चिंतित थे कि हमारा टेस्ट भी पॉजिटिव आ सकता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में मैंने महसूस किया है कि किसी को भी डर का शिकार नहीं होना चाहिए।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Memory lane with @nat_i_m 🥰

A post shared by Rahul Mahajan (@therahulmahajan) on

कुक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गयाl जबकि राहुल और नताल्या 9 मई से सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। टीवी अभिनेता और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी भी घर से बाहर नहीं निकल रही हैं क्योंकि खबर थीं कि उनके रसोइए को भी कोरोना हो गया था। देवोलीना ने तब कहा था, 'मुझे अपने आप को सेल्फ-आइसोलेशन में रखना पड़ रहा है। यह हो नहीं पा रहा है। यह पिछले 5 महीनों में 4 वीं बार है कि मैं 4 दीवारों से बाहर नहीं जा सकती हूंl पहले बिग बॉस 13 ने, फिर मेरी पीठ दर्द ने मुझे बेड रेस्ट तक सीमित कर दियाl इसके बाद लॉकडाउन हुआ और अब जब मैं आवश्यक चीजों के लिए बाहर निकलने वाली थीं, तब मुझे खुद को क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया है।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

🌸 . Earrings by @shopping_tweets . . . . #devoleenabhattacharjee #devoleena #attitudeofgratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

देवोलीना ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनके रसोइया का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया हैं। वह आगे कहती है, 'मुझे नहीं पता कि यह जंगल की आग की तरह कैसे फैल गया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सरकार ने उन्हें किसी होटल में ठहराया है। उनकी बहुत अच्छी देखभाल की गई है। इसने मुझे और अधिक थका दिया है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.