Move to Jagran APP

Shefali Jariwala Airport Experience: शेफाली जरीवाला ने एयरपोर्ट से जुड़ा COVID-19 का अनुभव किया शेयर, पढ़ें पूरी खबर

Shefali Jariwala Airport Experience बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला महामारी में उड़ान भरने वाली हालिया सेलिब्रिटी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 02:41 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 02:41 PM (IST)
Shefali Jariwala Airport Experience: शेफाली जरीवाला ने एयरपोर्ट से जुड़ा COVID-19 का अनुभव किया शेयर, पढ़ें पूरी खबर
Shefali Jariwala Airport Experience: शेफाली जरीवाला ने एयरपोर्ट से जुड़ा COVID-19 का अनुभव किया शेयर, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने मुंबई हवाई अड्डे पर का अपना अनुभव शेयर किया हैंl उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण यह सुनसान हो गया है। इसे स्वीकार करें या न करेंl मास्क-फेस प्रोटेक्टर पहननाl लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखनाl घर के अंदर रहनाl सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होने से बचनाl यह आपके जीवन का हिस्सा बन गया हैंl एयरलाइंस ने लॉकडाउन के बाद सभी सुरक्षा सावधानियों के साथ संचालन फिर से शुरू कर दिया है।

prime article banner

कई अन्य लोगों के बीच बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला महामारी में उड़ान भरने वाली हालिया सेलिब्रिटी है और उनका अनुभव काफी भयानक था, कम से कम उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से तो यही लगता हैं। मुंबई जैसे सुनसान हवाई अड्डे के लिए वह दुखी थीं। शेफाली जरीवाला द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उन्हें चेहरे पर नकाब लगाए देखा जा सकता है। मुंबई हवाई अड्डे पहले जैसा नहीं दिख रहा है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

One of the busiest airports in the world #mumbaiairport , never looked so deserted before...lifeless I can say... this has been such a saddening travel experience... no hugs, no kisses, no enthusiasm... only fear. I pray to god it all becomes normal soon... but then wondering , maybe this is the new normal.... and it’s time to accept it 💔 ... hope not ! #airportdiaries #socialdistancing #coronapocalypse #besafe #sad #hopeful #travelgram

A post shared by Shefali Jariwala🌑 (@shefalijariwala) on

उन्होंने लिखा, 'दुनिया में #mumbaiairport सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, कभी इतना सुनसान या बेजान नहीं लग रहा था.. इस तरह यह एक saddening यात्रा का अनुभव रहा है... केवल डर हैं,  मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह सब जल्द ही सामान्य हो जाए ... लेकिन फिर सोच रही थी, शायद यह नया सामान्य है .... और यह स्वीकार करने का समय हैl #airportdiaries #socialdistancing #coronapocalypse #besafe #adad #hopeful #travelgram'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

credit: @sapruandrao... #17YearsOfKaantaLaga @shefalijariwala ..🤗 #Friday #Flashback #Love #kaantalaga

A post shared by Shefali Jariwala🌑 (@shefalijariwala) on

इसके अलावा एचटी के साथ बातचीत में शेफाली ने हवा में डर को स्वीकार किया और वह जल्द ही स्थिति को सामान्य होने की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा, 'बहुत कम लोग थे, और हवाई अड्डे पर ही प्रवेश करते ही हमारे तापमान की जांच की गईl हमारे पास आरोग्य सेतु ऐप पर है या नहीं, इसकी भी जांच की गई। हर जगह सामाजिक गड़बड़ी थी, हमारी आईडी दूर से ही जांच की गईl जब हम दिल्ली में उतरे तो कोई टैक्सी सेवा उपलब्ध नहीं थी और यह निराशाजनक था। हवाई अड्डा हमेशा उत्साह से भरा होता है लेकिन कोई भी नहीं था। हालांकि यह अब बेहतर होना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.