नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले तहसीन पूनावाला गांधी और वाड्रा परिवार के दूर के रिश्तेदार हैंl स्पॉटबॉय डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार तहसीन व्यक्तिगत जीवन में एक संभ्रांत मुस्लिम परिवार से है और उनका एक भाई है जिसका नाम शहजाद है। वर्ष 2008 में दोनों ने काम करना शुरू किया और कुछ समय बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में आने के बाद शहजाद ने राजनीति में अपनी रुचि दिखाई।
शहजाद पूनावाला महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस सचिव हैं। 2016 में तहसीन पूनावाला ने मोनिका वाड्रा से शादी की, जो प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की चचेरी बहन हैं। इसी के चलते वह गांधी परिवार के दूर के रिश्तेदार बनते है। तहसीन पूनावाला एक टीवी होस्ट, एक राजनीतिक विश्लेषक, एक स्तंभकार, एक उद्यमी, एक सोशलाइट और एक फिटनेस फ्रीक के तौर पर नजर आते है। दिलचस्प बात यह है कि तहसीन एक टेड-एक्स स्पीकर और लाइफ कोच भी हैं। इसके अलावा वह अपने फैन्स के लिए एक युवा आइकन भी है।
View this post on Instagram
#Repost @biggbossjassos ・・・ Sneak peek from today's episode ! #wildcardentry #tehseenpoonawalla #bb13 #biggboss13 #salmankhan #devoleenabhattacharjee #rashmidesai #siddharthshukla #asimriyaz #paraschhabra #artisingh #bigboss13official #colorstv #voot
A post shared by Tehseen Poonawalla Official (@tehseenpoonawalla) on Oct 31, 2019 at 4:36am PDT
तहसीन और उसकी पत्नी मोनिका दोनों फिटनेस प्रेमी हैं और अक्सर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। उनकी पत्नी एक ज्वेलरी ब्रांड की मालकिन है। अपने पारिवारिक राजनीतिक संबंध के चलते तहसीन पूनावाला कांग्रेस समर्थक हैंl बिग बॉस के घर में दर्शक जल्द ही धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ को देखेंगे, जो बहुत अधिक मनोरंजन और दिलचस्प विवाद करते नजर आ सकते है। इसमें हिंदुस्तान भाऊ, शेफाली जरीवाला, खेसारी लाल यादव और तहसीन पूनावाला शामिल हैं।
View this post on Instagram
Hum Hai Baby Hum Baaki Saarey Paani Kam 😉😘⭐️ #couplegoals #superstars #monickavaderapoonawalla #tehseenpoonawalla #throwbackthursday #shootlife #tbt
A post shared by Tehseen Poonawalla Official (@tehseenpoonawalla) on Oct 16, 2019 at 10:36pm PDT
जबकि पहले तीन सेलेब्स के बारे में पर्याप्त जानकारी सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है, बहुत कम लोग तहसीन पूनावाला और उनके मजबूत राजनीतिक कनेक्शन के बारे में नहीं जानते हैं। तहसीन पूनावाला के भाई का नाम शहजाद पूनावाला हैl जिन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के दौरान विरोध किया थाl