Move to Jagran APP

सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ ने मिलकर कहा- 'भारत को सलाम', आया नया पोस्टर

Bharat New Poster सलमान ख़ान Salman Khan और कटरीना कैफ़ Katrina Kaif इन दिनों अपनी फ़िल्म Bharat भारत के लिए चर्चा में हैं।

By Hirendra JEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 11:54 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 12:01 PM (IST)
सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ ने मिलकर कहा- 'भारत को सलाम', आया नया पोस्टर
सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ ने मिलकर कहा- 'भारत को सलाम', आया नया पोस्टर

मुंबई। सलमान ख़ान Salman Khan और कटरीना कैफ़ Katrina Kaif इन दिनों अपनी फ़िल्म Bharat भारत के लिए चर्चा में हैं। और पिछले चार दिनों से लगातार इस फिल्म का एक पोस्टर Bharat New Poster जारी किया जा रहा है। सलमान सोमवार और मंगलवार को भारत के दो पोस्टर जारी कर चुके हैं और अब कटरीना भी सोशल मीडिया पर भारत के नये पोस्टर के साथ सक्रिय हो गयी हैं।

loksabha election banner

अबसे कुछ देर पहले कटरीना ने भारत का एक और नया पोस्टर जारी किया है! इस पोस्टर में सलमान और कटरीना साथ-साथ नज़र आ रहे हैं! पोस्टर पर 1985 लिखा हुआ है तो समझा जा सकता है कि फ़िल्म में सलमान के कई पड़ाव की कहानी दिखाई जायेगी। क्योंकि पहले पोस्टर में बूढ़े भी नज़र आ चुके हैं! बहरहाल, इस लेटेस्ट पोस्टर के कैप्शन में आप पढ़ सकते हैं कि इस बार देश प्रेम की बात की जा रही है। पोस्टर के साथ लिखा है कि- 'मेरी मिटटी, मेरा देश'... और #भारतकोसलाम..

यह भी पढ़ें: इस उम्र में भी दिखती हैं ग्लैमरस, तस्वीरों संग जानिये सफ़र

 

View this post on Instagram

Meri Mitti. Mera Desh!🙏🏼#BharatKoSalaam @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

भारत के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत अभिनेत्री कटरीना कैफ ने इस पोस्टर के साथ तब्बू, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर आदि को भी टैग किया है! सलमान ने भी यह पोस्टर ट्वीट किया है-

यह फ़िल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है। उससे पहले 24 अप्रैल को इस फ़िल्म का ट्रेलर भी जनता के सामने आ जाएगा। भारत के इस पोस्टर पर अगर आप देखें तो एक स्लोगन भी लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है- 'एक व्यक्ति और एक राष्ट्र की सहयात्रा!' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.