Move to Jagran APP

बाहुबली से जुड़ा ये अभिनेता कभी चोर बाजार से खरीदता था कपड़े और जूते!

Sharad Kelkar Used To Buy Branded Shoes And Clothes From Chor Bazaar शरद केलकर ने फिल्म बाहुबली के हिंदी वर्जन में प्रभास के डायलॉग को अपनी आवाज में डब किया थाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 04:39 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 12:09 PM (IST)
बाहुबली से जुड़ा ये अभिनेता कभी चोर बाजार से खरीदता था कपड़े और जूते!
बाहुबली से जुड़ा ये अभिनेता कभी चोर बाजार से खरीदता था कपड़े और जूते!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शरद केलकर ने प्रभास अभिनीत फिल्म बाहुबली के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज में डब किया थाl इसके बाद वह फिल्म एक शानदार फिल्म बनकर उभरीl अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के नहीं है फिर भी लोग उन्हें 'दिल्ली का लड़का' मानते हैं। अभिनेता शरद केलकर अब 'हाउसफुल 4' में दिखाई देंगेl

loksabha election banner

वह हाल ही में दिल्ली में थे और शहर से जुड़ी अपने दिनों को याद कर बताया। उन्होंने हमें बताया कि वह चोर बाजार से खरीदारी करते थेl दिल्ली में यह जगह ब्रांडेड जूते और सस्ते दामों पर कपड़े बेचने के लिए जानी जाती थी।

शरद केलकर बताते है, ‘मैं ग्वालियर से संबंध रखता हूं और मैं वहां एक स्पोर्ट्स कॉलेज में था। उस समय हमारे पास ब्रांडेड सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं थेl इसलिए वीकेंड में हम चोर बाज़ार से 'ब्रांडेड जूते' खरीदने के लिए दिल्ली आते थेl हम रात भर यात्रा करते थे, सीधे चोर बाजार जात थे और करीम की दुकान पर खाने के लिए रुकते थे। मैं शहर को जानता हूं लेकिन मैं रास्ते को लेकर भ्रमित हो जाता हूं। चूंकि मैं खाना खाने में माहिर हूंl इसलिए मैं उन स्थानों को जानता हूं जो भोजन के लिए लोकप्रिय हैं। जैसे कमला नगर, बंगाली मार्केट और सी.पी. मेरी यहां से जुड़ी अच्छी यादें हैंl’

अपने 'दिल्ली बॉय वाइब्स' के बारे में बात करते हुए शरद कहते हैं कि यह शायद उनके कॉलेज के कारण है। शरद ने बताया, ‘मैं दिल्ली से नहीं हूं लेकिन शायद अपने कॉलेज के दोस्तों की वजह से लोगों को लगता है कि मैं दिल्ली का हूंl'

शरद ने आगे कहा, ‘मेरा रवैया और बॉडी लैंग्वेज से यह नजर आता है कि मैं एक दिल्लीवासी हूं। मुम्बई के बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था कि मैं दिल्ली से हूं और वे सोचते थे कि मैं अपनी बॉडी के कारण जाट लगता हूं लेकिन जब मैं लोगों को बताता कि मैं महाराष्ट्र से हूँ, तो वे ऐसा कभी नहीं मानते।’

 

View this post on Instagram

We swim because we are too sxy for a sport that requires clothes 😉 #poollife #swimming #vacay pic by @gazala24

A post shared by Sharad Kelkar (@sharadkelkar) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.