Move to Jagran APP

Ayushmann Khurrana ने नहीं देखी थी 'शुभ मंगल सावधान’ की ओरिजनल फिल्म, आमिर खान से जुड़ा है कनेक्शन

Ayushmann Khurrana का कहना है कि इंडस्ट्री में आने से पहले वह आमिर खान के काम करने के तरीकों से बहुत प्रभावित रहे हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 01:55 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 01:57 PM (IST)
Ayushmann Khurrana ने नहीं देखी थी 'शुभ मंगल सावधान’ की ओरिजनल फिल्म, आमिर खान से जुड़ा है कनेक्शन
Ayushmann Khurrana ने नहीं देखी थी 'शुभ मंगल सावधान’ की ओरिजनल फिल्म, आमिर खान से जुड़ा है कनेक्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा में हर कलाकार का काम करने का अपना तरीका है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उनके काम करने के तरीके किसी न किसी सफल कलाकार से प्रभावित होते हैं। अपने सीनियर कलाकारों को देखकर अक्सर लोग सीखते हैं। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी अपने एक सीनियर एक्टर से काफी प्रभावित हैं। आयुष्मान का कहना है कि इंडस्ट्री में आने से पहले वह आमिर खान के काम करने के तरीकों से बहुत प्रभावित रहे हैं।

loksabha election banner

बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष्मान ज्यादातर संदेश देने वाले विषयों पर बनने वाली फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। आयुष्मान अपनी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान’ से जुड़ा किस्सा बताते हुए कहते हैं कि यह फिल्म तमिल फिल्म 'कल्याना समायल सादम’ की रीमेक थी। उन्होंने जानबूझकर वह तमिल फिल्म नहीं देखी थी। यह सीख उन्हें आमिर खान से ही मिली थी।

आयुष्मान ने बताया कि मैंने ओरिजिनल तब भी नहीं देखी थी और अभी तक भी नहीं देखी है। इसके पीछे वजह आमिर खान हैं। मैं जब एमटीवी प्रेजेंटर था, तब मैंने 'गजनी’ फिल्म के लिए उनका इंटरव्यू किया था। मैंने उनसे पूछा कि फिल्म ओरिजिनल से कितनी अलग है, तब उनका जवाब था कि उन्होंने ओरिजिनल फिल्म देखी ही नहीं है। इस जवाब का मुझ पर किसी जादू की तरह असर हुआ। आमिर ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी, जो बहुत अच्छी थी। वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी सीख थी।

'अगर कोई मुझे रीमेक का ऑफर देता है, तो मैं ओरिजिनल फिल्म नहीं देखता हूं। सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ता हूं, क्योंकि कई बार ह्यूमर, फिल्म का सार और भावनाएं ट्रांसलेशन में खो जाती हैं। मेरी दिक्कत यह है कि जब मैं किसी और की फिल्म देखता हूं, तो उसके एक्टर का प्रभाव मुझ पर हो जाता है। ऐसे में स्क्रीन पर अपनी चीजें ला पाना मेरे लिए बेहद मुश्किल हो जाता है'।

 

View this post on Instagram

A family that poses together, slays together! #ShubhMangalZyadaSaavdhan 👬 ♥️ @smzsofficial @gajrajrao @neena_gupta @Jitendrak1 @manurishichadha @sunita_rajwar @maanvigagroo @pankhuri313 @neerajsingh5852 Written and directed by @HiteshKewalya @aanandlrai @cypplofficial @bhushankumar @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.