नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म लव आज कल 2 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया हैl इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की अहम भूमिका हैं, कार्तिक आर्यन ने इस मौके पर रणवीर सिंह को सारा अली खान से मिलवाने के लिए धन्यवाद भी दियाl कार्तिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि रणवीर सिंह ने इस जोड़ी को बनाने में अहम भूमिका निभाईl कॉफ़ी विद करण एपिसोड को नहीं भूला जा सकता है, इसमें सारा अली खान ने कबूल किया था कि उनका कार्तिक आर्यन पर क्रश है।
कार्तिक से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने भी सारा की प्रशंसा की थीl रणवीर सिंह ने सिंबा के प्रमोशन के दौरान दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया। कुछ ही समय में कार्तिक और सारा ने अपनी ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग के लिए हेडलाइन बटोरना शुरू कर दिया था और उनके डेटिंग की खबरें इंटरनेट पर चारों ओर वायरल हो रही थीं।
अब लव आज कल 2 का ट्रेलर जो कुछ समय पहले ही जारी किया गया है, इसमें भी दोनों की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है।
View this post on Instagram
Meet Veer and Zoe 👩❤️👨 🔜 Come get wound up in our whirlwind wonderland 🧚🏻♀️ #LoveAajKal 💕💋🌈 Trailer out tomorrow‼️🎈🙌🏻🤞🏻👀 @kartikaaryan @imtiazaliofficial #DineshVijan @wearewsf @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @reliance.entertainment @sarkarshibasish @randeephooda @ipritamofficial @_arushisharma
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jan 15, 2020 at 9:32pm PST
लव आज कल के ट्रेलर लॉन्च में एक रिपोर्टर ने कार्तिक से एक सवाल पूछ लिया कि सारा के साथ ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग के लिए रणवीर सिंह को कितना क्रेडिट देंगे। इसपर कार्तिक ने थोड़ा शर्माते हुए कहा, ‘रणवीर ने बहूत अच्छे से दोस्ती करवाई थी।’ वह काफी ओपन विचारों वाले हैं। मुझे याद है कि मेरे और सारा के के कई मीम इंटरनेट पर वायरल होने लगे थे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत खुशी हुई कि रणवीर ने हमउम्र से मेरी दोस्ती करवाई और फिर हमें लव आज कल में काम करने का मौका मिला।'
View this post on Instagram
Jalpari 🧜🏼♀️💙🌊😜 Main Chali.... 🐳🐠🏊♀️ 🎥: @munkoali
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jan 5, 2020 at 10:47pm PST
इसपर निर्देशक इम्तिआज़ अली ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप ऐसे समझ लीजिये कि जो कुछ भी है, सब रणवीर की वजह से है।’ इसके बाद पूरा ऑडिटोरियम हंसने लगा।