Move to Jagran APP

Kunal Kamra ने एयरलाइंस को भेजा क़ानूनी नोटिस, मानसिक प्रताड़ना के लिए 25 लाख रुपये हर्ज़ाने की मांग

Kunal Kamra Legal Notice Indigo नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिगो के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कुणाल के व्यवहार को निंदनीय और अस्वीकार्य बताया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 02:03 PM (IST)Updated: Sun, 02 Feb 2020 08:42 AM (IST)
Kunal Kamra ने एयरलाइंस को भेजा क़ानूनी नोटिस, मानसिक प्रताड़ना के लिए 25 लाख रुपये हर्ज़ाने की मांग
Kunal Kamra ने एयरलाइंस को भेजा क़ानूनी नोटिस, मानसिक प्रताड़ना के लिए 25 लाख रुपये हर्ज़ाने की मांग

नई दिल्ली, जेएनएन। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को क़ानूनी नोटिस भेजकर हर्जाने की मांग की है। एयरलाइंस ने कॉमेडियन को पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ अभद्रता करने के आरोप में 6 महीने के लिए बैन कर दिया दिया है। 

loksabha election banner

कुणाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। कुणाले ट्वीट में लिखा- आपका प्यार और समर्थन मुझे इंडिगो के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने के लिए मदद कर रहा है। लॉमैन और व्हाइट अदालत में मेरे लिये लड़ेंगे। सभी कलाकार, किसी के डरे नहीं, क्योंकि समाज में आज भी अच्छे लोग हैं, जो संविधान को सपोर्ट करते हैं। इस ट्वीट में कुणाल ने एक लिंक भी शेयर किया है, जिसमें पूरे मामले की जानकारी दी गयी है।

लाइव लॉ डॉट इन वेबसाइट पर दी गयी ख़बर के अनुसार, एयरलाइंस को भेजे गये नोटिस में कुणाल पर लगाये गये 6 महीने के बैन को हटाने के साथ 25 लाख रुपये हर्ज़ाने की मांग की गयी है। साथ ही उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग भी की गयी है, जिन्होंने डीजीसीए के नियमों के नियमों को नज़रअंदाज़ करते हुए बैन करने का क़दम उठाया। 

इस सारे मामले की शुरुआत कुछ दिन पहले हुई, जब कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में अर्णब गोस्वामी ईयरफोन लगाकर लैपटॉप पर काम करते नज़र आ रहे हैं और कुणाल की आवाज़ सुनाई दे रही है। कुणाल अर्णब को बात करने के लिए उकसा रहे हैं, मगर अर्णब नज़र उठाकर भी नहीं देखते। यह वीडियो 28 जनवरी को पोस्ट किया गया था। 

वीडियो सार्वजनिक होने के बाद इंडिगो ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कुणाल को 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिगो के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कुणाल के व्यवहार को निंदनीय और अस्वीकार्य बताया था। उन्होंने लिखा कि दूसरी एयरलाइंस को इसी तरह के प्रतिबंध लगाने के लिए कहने के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है।

इसके बाद एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी कुणाल पर प्रतिबंध लगा दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.