Move to Jagran APP

दिल्ली के प्रदूषण पर अर्जुन रामपाल ने जताई चिंता, स्थिति को बदहाल और असहनीय बताया

Arjun Rampal And Gabriella Demetriades on New Delhi Air Pollution अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण के बारे में चिंता जताई हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 03 Nov 2019 04:22 PM (IST)Updated: Sun, 03 Nov 2019 07:38 PM (IST)
दिल्ली के प्रदूषण पर अर्जुन रामपाल ने जताई चिंता, स्थिति को बदहाल और असहनीय बताया
दिल्ली के प्रदूषण पर अर्जुन रामपाल ने जताई चिंता, स्थिति को बदहाल और असहनीय बताया

नई दिल्ली, जेएनएनl दिल्ली में वायु प्रदूषण और स्मॉग लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। प्रत्येक बीतते दिन के साथ यह केवल खराब हो रहा है। सोशल मीडिया बॉलीवुड सेलेब्स ने इसपर चिंता जताना शुरू कर दिया हैंl वे राजधानी में अपने भयावह अनुभवों को शेयर कर रहे हैं। हाल ही में अर्जुन रामपाल और उनकी प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण के बारे में लिखा है।

loksabha election banner

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स इन दिनों दिल्ली में हैं और उनके अनुभवों से ऐसा लग रहा है कि दिल्ली का प्रदुषण वाकई बहुत अधिक है।

दिल्ली की असहनीय स्थिति और प्रदूषण के बारे में अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘दिल्ली में हूं, यहां की हवा असहनीय है। दिल्ली बिल्कुल बदहाल हो गई है। सभी ओर प्रदूषण और घना स्मॉग दिख रहा है। लोगों ने मास्क लगा रखा हैं। किसी को जागकर सही काम करने के लिए और कितने आपदाओं की आवश्यकता है? हमें बताएं कि हम गलत हैं। #DelhiBachao।’ दूसरी ओर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने लिखा है कि उनके होटल की खिड़की के बाहर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

वह लिखती है, ‘मैं दिल्ली में होटल की खिड़की से बाहर नहीं देख सकती। जब वे कहते हैं कि यह एक गैस चैंबर है तो यह सच है क्योंकि जब आप बाहर जाते हैं तो यह आपकी आंखों को जला देता है। हमने इस खूबसूरत शहर को क्या कर दिया है? हम मदर नेचर के आगे लालची बनना कब बंद करेंगे। वह हमारे खिलाफ विद्रोह कर रही हैl यह वह नहीं है, जिसके साथ हम लड़ना चाहते हैं। इस बारे में कुछ किया जाना चाहिएl यह बहुत बुरा है, मैं कोई नाटक नहीं कर रही हूंl'

सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 410 दर्ज किया गया और पार्टिकुलेट मैटर 10 को 411 पर दर्ज किया गया था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। दूसरी ओर पीएम 2.5, 260 पर था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.