Move to Jagran APP

बुरे वक्त पिता के साथ खड़े रहने को बहन ने प्रेरित किया – अर्जुन कपूर

अर्जुन ने कहा मेरी मां अगर जिंदा होती तो वह यही कहती कि जाओ और अपने पिता के साइड में खड़े रहो। वह दिन था और आज का दिन है छह-सात महीने बीत गए हैंl मुझे अब दो बहनों और मिल गई है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 06:44 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 06:44 PM (IST)
बुरे वक्त पिता के साथ खड़े रहने को बहन ने प्रेरित किया – अर्जुन कपूर
बुरे वक्त पिता के साथ खड़े रहने को बहन ने प्रेरित किया – अर्जुन कपूर

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा कि श्रीदेवी के निधन के बाद पिता बोनी कपूर का साथ देने के लिए उन्हें उनकी बहन अंशुला कपूर ने उन्हें प्रेरित किया l

prime article banner

गौरतलब है कि जब वह इस बात को लेकर उहापोह में थे कि उन्हें क्या करना चाहिए तो उन्होंने उनकी बहन अंशुला से पूछा और उसने कहा कि उन्हें उनके पिता के साथ जाकर इस बुरे वक्त में खड़ा होना चाहिएl इस बारे में आगे बताते हुए अर्जुन कपूर कहते हैं,’मैंने ऐसा कुछ सोचा नहीं था परिस्थितियां कुछ ऐसी हुई कि मुझे यह करना पड़ा। मैं यह नहीं चाहता था कि यह पल आए और यह पल आया और हमें बुरे वक्त पर एकजुट होना पड़ा। अगर अच्छे वक्त में एकजुट होते तो अच्छा होता लेकिन खैरl अगर मैं मेरे परिवार के लिए एक पिलर ऑफ स्ट्रेंथ के तौर पर दिखाई दिया हूं तो मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है। कई बार आपको आगे ना आते हुए अपनी जगह से, अपने तरीके से काम करना पड़ता है, तहे दिल से, ताकि वह सही तरीके से दिखाई दे"।

अर्जुन ने कहा "मेरी मां अगर जिंदा होती तो वह यही कहती कि जाओ और अपने पिता के साइड में खड़े रहो। वह दिन था और आज का दिन है छह-सात महीने बीत गए हैंl मुझे अब दो बहनों और मिल गई है। मैं अभी भी उनको परख रहा हूं, समझ रहा हूं और एक तालमेल बनाने की कोशिश कर रहा हूं। और हां, मैं उनके लिए एक सपोर्ट सिस्टम हूं और यह मेरे अंदर से बात निकली है। कहीं ना कहीं व सच्चे दिल से निकली हुई बात थी और आप सभी ने उसे देखा है। वह सब हो जाने के बाद मैं एकदम चुप थाl अब जब आप सब से मिल रहा हूं तो आपने मेरी मां की सच्चाई मेरे अंदर भी देखी है। मैंने वही किया जो एक अच्छे बेटे को करना चाहिए था। मेरे लिए जो कि साधारण बात थी वह औरों के लिए बहुत बड़ी बात थी"l

उन्होंने कहा "मुझे लगता है इसके पीछे एक कारण यह भी है कि आजकल लोगों को सच्चाई और अच्छाई देखने नहीं मिलती। मैं लोगों का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सच्चाई देखी और उसे सराहा। इसके पीछे कोई विचार नहीं था जो सही लगा वह कर दियाl’ गौरतलब है कि अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड आने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा परिणीति चोपड़ा की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगीl

यह भी पढ़ें: Thugs Of Hindostan: ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, बस तस्वीर देखिए और इतना इंतज़ार कीजिये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.