Move to Jagran APP

पूर्व पीएम मनोमहन सिंह बने अनुपम खेर ने दिल्लीवालों को इस प्रकार कहा धन्यवाद

अनुपम खेर ने ट्विट किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली में अपने अनुभवों के बारे में लिखा है।

By Rahul soniEdited By: Published: Thu, 05 Jul 2018 05:13 PM (IST)Updated: Thu, 05 Jul 2018 05:13 PM (IST)
पूर्व पीएम मनोमहन सिंह बने अनुपम खेर ने दिल्लीवालों को इस प्रकार कहा धन्यवाद
पूर्व पीएम मनोमहन सिंह बने अनुपम खेर ने दिल्लीवालों को इस प्रकार कहा धन्यवाद

मुंबई। अनुपम खेर की आने वाली फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का दिल्ली शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म के दिल्ली शेड्यूल पूरे होने पर अनुपम खेर ने अनोखे अंदाज में दिल्ली का धन्यवाद किया है। इसमें अनुपम खेर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे।

loksabha election banner

अनुपम खेर ने ट्विट किया है जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में लिखा है। अनुपम ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीरे शेयर करते हुुए लिखा कि, हमारी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का दिल्ली का शेड्यूल पूरा हो गया है। एक ऐसे शहर में शूट करना बहुत अच्छा था जहां मैंने अभिनय (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के बारे में बहुत कुछ सीखा। यह इस शहर के कुछ शानदार कलाकारों के साथ काम करने का और सीखने का अनुभव रहा है। धन्यवाद दिल्ली। 

यह भी पढ़ें: पानी के अंदर भी हीरो होगा ये ‘ज़ीरो’, शाहरुख़ करने वाले हैं ऐसा काम

 

Delhi schedule of #TheAccidentalPrimeMinister comes to an end. Thank you Delhi for your love, warmth and support. It was a delightful experience to work with some amazing actors from this city. And it is a sheer joy to be acting with the brilliant #AkshayeKhanna who plays author #SanjayBaru in the film. Akshaye not only is a phenomenal actor, he has also helped me bring out my best as #DrManmohanSingh. Looking forward to the last schedule of the film. 👍🙏 @tapmofficial @sunil_s_bohra #VijayGutte

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

यह भी पढ़ें: शुद्ध देसी गोल्ड: मौनी रॉय का ये रेट्रो अंदाज़ आज से पहले नहीं देखा होगा

गौरतलब है कि यह फिल्म लेखक संजय बारू की 2014 में आई किताब पर आधारित है। इस किताब का नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है। फिल्म भी इसी नाम के टाइटल से बन रही है। इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे अनुपम खेर जिन्होंने हूबहू मनमोहन सिंह की तरह बोलने, चलने और दिखने का प्रयास किया है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है। फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं। यह फिल्म फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि, मनमोहन सिंह एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री और देश के प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए के शासन काल में देश की सेवा की है। इस फिल्म को हंसल मेहता ने लिखा है और इसके जरिए विजय गुट्टे अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.