Move to Jagran APP

Anil Kapoor ने शेयर की Virat Kohli और क्वीन एलिजाबेथ की फर्जी फोटो, हो रही है वायरल

Anil kapoor share hilarious meme अनिल कपूर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और क्वीन एलिजाबेथ की फोटो का मज़ाक बनाया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Sat, 01 Jun 2019 05:11 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2019 05:28 PM (IST)
Anil Kapoor ने शेयर की Virat Kohli और क्वीन एलिजाबेथ की फर्जी फोटो, हो रही है वायरल
Anil Kapoor ने शेयर की Virat Kohli और क्वीन एलिजाबेथ की फर्जी फोटो, हो रही है वायरल

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) खेलने इंग्लैंड में है। यहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की थी। इस दौरान विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप में खेल रही हर टीम के कप्तान भी मौजूद थे। इस मुलाकात को वैसे दो दिन हो गए हैं लेकिन विराट की एलिजाबेथ से मुलाकात की तस्वीर अब वायरल हो रही है, और इसके वायरल होने की वजह है तस्वीर में दिख रही पेंटिंग।

loksabha election banner

अगर आप फोटो को गौर से देखेंगे तो आपको दीवार पर एक पेंटिंग नजर आएगी जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यहां तक की लोग इसे 'वेलकम' फिल्म के मजनू भाई की पेंटिंग से कम्पेयर कर रहे हैं। अब खुद मजनू भाई यानी अनिल कपूर ने भी विराट की इस तस्वीर को ट्वीट कर पेंटिंग का मजाक बनाया है।

दरअसल, अनिल ने ट्वीट में एक मीम शेयर किया है जिसमें असली पेटिंग की जगह नकली पेंटिग नजर आ रही है। पेटिंग में घोड़े नजर आ रहे हैं। ये पेंटिंग आपको ‘वेलकम’ फिल्म के मजनू भी की पेंटिंग की याद दिला देगी। अनिल ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है, मजनू भाई की बेशकीमती पेंटिग कहां पहुंच गई...! हालांकि अनिल कपूर के इस ट्वीट पर लोग आपत्ति भी जता रहे हैं। लोगों का कहना है उन्हें फेक फोटो शेयर नहीं करनी चाहिए।

आपको बता दें कि 2007 में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों मे से एक फिल्म  ‘वेलकम’ भी थी जिसमें नना पाटेकर ने डॉन का किरदार निभाया था। अनिल कपूर ने फिल्म में मजनू भाई का किरदार निभाया था जिसे पेटिंग का बुहत शौक होता है। उसी फिल्म में अनिल ने एक घोड़े वाली पेंटिंग बनाई थी जो अब वायरल हो रही है।अनिल और नाना के अलावा इस फिल्म  में परेशा रावल, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ भी थे।

आपको बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 खेलने इंग्लैंड पहुंची हुई है। पांच जून का टीम इंडिया का पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाना है। उससे पहले टीम वर्ल्ड की ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तनों ने क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की थी। ये है असली तस्वीर: 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.