Move to Jagran APP

'कभी-कभी' से 'गुलाबो सिताबो' तक, ख़ुद की खिंचाई करके अमिताभ बच्चन बोले- क्या थे, क्या बना दिया

Amitabh Bachchan Trolls Himself For Gulabo Sitabo बिग बी ने अपनी करियर में किरदारों के ट्रांसफॉर्मेशन को बड़ी ख़ूबसूरती के साथ हल्के-फुल्के अंदाज़ में ज़ाहिर किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 11:19 AM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 08:37 AM (IST)
'कभी-कभी' से 'गुलाबो सिताबो' तक, ख़ुद की खिंचाई करके अमिताभ बच्चन बोले- क्या थे, क्या बना दिया
'कभी-कभी' से 'गुलाबो सिताबो' तक, ख़ुद की खिंचाई करके अमिताभ बच्चन बोले- क्या थे, क्या बना दिया

नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन की फ़िल्म गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही है। इश फ़िल्म में अमिताभ एक उम्रदराज़ मुस्लिम बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं। उनका गेटअप भी काफ़ी बदला हुआ है। मुस्लिम पहनावे के साथ नाक लम्बी कर दी गयी है। बिग बी अपने इस किरदार को एंजॉय भी कर रहे हैं और अपने पुराने किरदारों से तुलना करके ख़ुद की खिंचाई भी कर रहे हैं।

loksabha election banner

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया है। पहली तस्वीर 1976 में रिलीज़ हुई फ़िल्म कभी-कभी की है, जबकि दूसरी गुलाबो सिताबो की। इस तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा- श्रीनगर, कश्मीर... कभी-कभी... कभी-कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है गीत के बोल लिखते हुए... और... लखनऊ, मई का महीना... 44 साल बाद (1976 से 2020) गुलाबो सिताबो और गाना चल रहा है- बन के मदारी का बंदर... क्या थे और क्या बना दिया अब। 

 

View this post on Instagram

Srinagar, Kashmir .. ‘KABHI KABHIE’ .. writing the verse for the song ‘kabhi kabhi mere dil mein khayaal aata hai ..’ AND .. Lucknow, month of May .. 44 years later ( 1976 to 2020 ) Gulabo Sitabo .. and song playing .. ‘ban ke madaari ka bandar.. ‘ क्या थे , और क्या बना दिया अब !!!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ बच्चन की ह्यूमरस साइड अक्सर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में सामने आती है। यहां भी बिग बी ने अपनी करियर में किरदारों के ट्रांसफॉर्मेशन को बड़ी ख़ूबसूरती के साथ हल्के-फुल्के अंदाज़ में ज़ाहिर किया है।  

अमिताभ की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किये हैं। ख़ासकर कलाकारों की युवा पीढ़ी बिग बी के किरदार से काफ़ी प्रभावित है। भूमि पेडनेकर ने लिखा- 44 साल हो गये और अभी भी हमें इतने यादगार किरदार दे रहे हैं। मैं बता रही हूं कि आप मोस्ट बालर शख्स हैं। मौनी रॉय और अदिति राव हैदरी ने भी उनके लुक की तारीफ़ की है।

12 जून को आएगी गुलाबो सिताबो

गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेज़न प्राइम पर प्रीमियर होगी। फ़िल्म का एक गाना 27 मई को रिलीज़ किया गया है। गुलाबो सिताबो को शूजित सरकार ने निर्देशित किया है और फ़िल्में वो पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ पेयर अप हुए हैं। अमिताभ मकान मालिक के रोल में हैं, जबकि आयुष्मान उनके किराएदार बने हैं। दोनों के बीच नोकझोंक फ़िल्म की जान है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.