Move to Jagran APP

ऋतिक रोशन ने मुंबई पुलिस को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए हैंड सैनिटाइटर

Hrithik Roshan gives hand sanitisers to mumbai police इससे पहले ऋतिक रोशन ने बीएमसी के श्रमिकों के लिए मास्क खरीदें थे।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 09 May 2020 08:30 AM (IST)Updated: Sat, 09 May 2020 08:30 AM (IST)
ऋतिक रोशन ने मुंबई पुलिस को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए हैंड सैनिटाइटर
ऋतिक रोशन ने मुंबई पुलिस को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए हैंड सैनिटाइटर

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों को, जो कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान काम कर रहे हैं, उन्हें हैंड सेनिटाइज़र दिए हैं। ऋतिक रोशन ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात मुंबई पुलिस की सुरक्षा के लिए हैंड सैनिटाइटर उपहार में दिए है। मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद दिया हैं।

loksabha election banner

मुंबई पुलिस ने अपने ट्विट्टर हैंडल पर लिखा, 'ड्यूटी पर तैनात मुंबई पुलिस के जवानों के लिए हैंड सैनिटाइटर देने के इस सोच के लिए @Hrithik को धन्यवाद। हम अपने योद्धाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आपके योगदान के आभारी हैं। #MumbaiPoliceFoundation'

उन्हें जवाब देते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया, 'मेरा पुलिस के प्रति आभार, जिन्होंने हमारी सुरक्षा को अपने हाथों में ले रखा है। वह सुरक्षित रहें। कर्तव्य के लिए अगली पंक्ति में खड़े सभी पुलिसकर्मियों को मेरा प्यार और सम्मान।' कोरोना वायरस महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए ऋतिक अपना काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के श्रमिकों के लिए मास्क की खरीद की थीं।

उन्होंने ट्वीट किया,  'ऐसे समय में हमें अपने शहर और समाज के सबसे मौलिक कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी करना चाहिए, वह करना चाहिए। मैंने हमारे बीएमसी कार्यकर्ताओं और अन्य के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे हैं।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को धन्यवाद दिया कि उन्होंने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार को मदद करने का मौका दिया।

उन्होंने लिखा था, 'महामारी पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर देने के लिए @AUThackeray को मेरा आभार। यह हमारा कर्तव्य है कि हम जो भी क्षमता हो उससे मदद करें। @mybmc #coronavirusoutout #stayhomestaysafe'

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार do ऐसे नाम हैं जिन्होंने दिल खोलकर समाज सेवा की हैंl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.