नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir kapoor Shiv session Video : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं। रणबीर इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रेनर Ido Portal के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं Ido Portal उन्हें कुछ समझाते हुए दिख रहे हैं।
अयान ने इस सेशन को ‘शिवा सेशन’ का नाम दिया है। अयान मुखर्जी के इस वीडियो से इतना तो पता चल रहा है कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल बर्लिन में चल रही है। वैसे आपको बता दें कि इस वक्त आलिया भट्ट और रणबीर के इश्क के चर्चे भी हर तरफ हैं। दोनो को अक्सर साथ में देखा जाता है। आलिया तो कई बार ये जाहिर भी कर चुकी हैं कि वो रणबीर को कितना पसंद करती हैं।
View this post on Instagram
Shiva Sessions 💥 Last Saturday, Berlin. Prep work for our next shooting schedule is on... and once again, our path led us to one of our most special collaborators on this journey - Ido Portal. (More on his role in helping Ranbir build his performance in another post...) For now, some random moments from our weekend brainstorming session with Ido... #preplife #traveldiaires #brahmastra
A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) on May 7, 2019 at 8:08am PDT
इतना ही नहीं हाल में ये खबर भी सामने आई है कि रणबीर और आलिया फिल्म की शूटिंग के बीच में से कुछ समय निकालकर यूरोप घूमने गए हैं। दोनों काफी वक्त से साथ में एक अच्छा टाइम स्पैंड करना चाह रहे थे। इसीलिए दोनों यूरोप घूमने निकल पड़े हैं। इसके अलावा दोनों लेक कोमो भी जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि लेक कोमो वही जगह है जहां रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी की थी।
View this post on Instagram
Adventure (of a Lifetime) 💥 #uptonogood #londondiaries #brahmastra
A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) on May 1, 2019 at 12:41am PDT
View this post on Instagram
Beginnings. Tel Aviv, Israel... Beginning of 2018, and the beginning of many things... We were in Tel Aviv to prepare for our first shooting schedule with a very special member of our team, and it marked the beginning of Ranbir and Alia working together for the movie and getting to know each other... Brahmāstra has come with a lot of travel, to find creative collaborations everywhere in the world... something I hope will add greatly to the film eventually 🤞💥 #brahmastra
A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) on Mar 27, 2019 at 4:13am PDT
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।