नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स बन चुके हैं। दोनों साथ में काफी क्यूट भी लगते हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। इसके अलावा इशारों-इशारों में ही सही लेकिन आलिया रणबीर को कितना पसंद करती हैं ये बात वो कई बार ज़ाहिर कर चुकी हैं। फिलहाल आलिया और रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की शूटिंग मे बिजी हैं। लेकिन इसी बीच खबर ये भी है कि दोनों अपने लिए थोड़ा वक्त निकालकर छुट्टियां मनाने यूरोप निकल गए हैं।
खबरों की मानें तो दोनों साथ में एक अच्छा टाइम स्पैंड करने लेक कोमो भी जाएंगे। ये वही जगह है जहां बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी की थी। एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक दोनों बीते दिनों काफी बिजी थे और लंबे वक्त से छुट्टियां प्लान कर रहे थे। अब दोनों ने यूरोप की कई जगहों पर घूमने का प्लान बनाया है।
वायरल हो रही आलिया-रणबीर की ये फोटो
स्विट्ज़रलैण्ड से दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को रणबीर के फैन क्लब ने शेयर किया है। फोटो में आलिया प्रिंटेड ड्रेस के साथ पिंक कलर के ओवरकोट पहने नजर आ रही हैं। वहीं रणबीर कपूर ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी आलिया की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और टीम के साथ एयरपोर्ट पर खड़ी थीं।
View this post on Instagram
Finally.. Great.. Feeling so good to see them together in this pichaa. This is a picture with fans😉 Wohooo... They are together..😋 Something must be happening. I wanna know... Seen holidaying together after a long time.. Love love love ❤❤❤❤❤❤ Picture Source: From Filmfare @filmfare #Ranlia💕💕 #ranbirkapoor #aliaabhatt @aliaabhatt @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial @ayan_mukerji @karanjohar
A post shared by Ranlia❤❤ (@ranbir_alia_8) on May 7, 2019 at 3:18am PDT
वर्क फ्रंट की बात करें की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही पर्दे पर भी एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म ब्रह्मासत्र में काम करेंगे। उस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में होंगे।
View this post on Instagram
Adventure (of a Lifetime) 💥 #uptonogood #londondiaries #brahmastra
A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) on May 1, 2019 at 12:41am PDT
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।