Move to Jagran APP

Alaia Furniturewalla On Nepotism: 'हमें ये मानना होगा कि हमें फायदा मिलता है'

Alaia Furniturewalla On Nepotism पूजा बेटी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला ने नेपोटिज्म की बहस को फिर से हवा दे दी है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 07:55 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 08:39 AM (IST)
Alaia Furniturewalla On Nepotism: 'हमें ये मानना होगा कि हमें फायदा मिलता है'
Alaia Furniturewalla On Nepotism: 'हमें ये मानना होगा कि हमें फायदा मिलता है'

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर बहस चलती रहती है। कुछ दिन पहले राजीव मसंद से बातचीत के दौरान अनन्या ने अपने स्ट्रगल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। हालांकि फिर बात आई गई हो गई। अब अनन्या ने नेपोटिज्म पर क्या कहा था ये हम आपको बाद में बताएंगे। लेकिन इस बीच पूजा बेटी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला ने नेपोटिज्म की बहस को फिर से हवा दे दी है।

loksabha election banner

आलिया जल्द ही सैफ अली खान और तब्बू के साथ 'जवानी जानेमन' में नजर आने वाली हैं। जवानी जानेमन आलिया की डेब्यू फिल्म है। यानी इस फिल्म के साथ आलिया इस इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी पहली फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल में उन्होंने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान ये माना कि हां उन लोगों को आम लोगों से थोड़ा कम स्ट्रगल करना पड़ता है। बेवाइसड से बातचीत में आलिया ने कहा, ‘हमें इस बात का एहसास करने पड़ेगा कि भले ही हम स्ट्रगल करते हैं लेकिन फिर भी हमें थोड़ा फायदा मिलता है। अगर हम किसी ऑडिशन में 10 बार रिजेक्ट होते हैं तो आम लोग 100 बार रिजेक्ट होते हैं। उनका स्ट्रगल हमारे स्ट्रगल से कहीं ज्यादा है। लेकिन मैं प्रिवलेज्ड हूं इसका मतलब ये नहीं कि मुझे अपने काम से प्यार नहीं या मैं उसके लिए मेहनत नहीं करूंगी'।

 

View this post on Instagram

One brings the charm ✨ The other adds the spice 🌶 And HE brings the party 🥳 Lets rock n roll with #JawaaniJaanemanTrailer, OUT NOW!!! LINK IN BIO . . . @pooja_ent #BlackKnightFilms #NorthernLightsFilms @nitinrkakkar #SaifAliKhan @tabutiful @kubbrasait #VashuBhagnani @jackkybhagnani @jayshewakramani @akshaipuri #DeepshikhaDeshmukh @tips

A post shared by Alaya F (@alaya.f) on

अब पढ़िए अनन्या को क्यों किया गया था ट्रोल :

फिल्म समीक्षक राजीव मसंद ने जब अनन्या से नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया था तो एक्ट्रेस ने कहा था,' सबको लगता है हमें ज्यादा तकलीफ उठाने की जरूरत नहीं पड़ती। हमें स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन ऐसा नही है। हां मैं भागयशाली हूं कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं। मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है। जब मेरी पहली फिल्म एक साल लेट हो गई थी तब मेरे पिता ने मुझे बधाई नहीं दी थी। क्योंकि वो जानते हैं यहां कुछ भी हो सकता है। मेरे पिता ने कभी धर्मा फिल्म के साथ काम नहीं किया। उन्हें कभी कॉफी विद करण में नहीं बुलाया गया। सबकी अपनी जर्नी है'।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.