ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर की अक्षय कुमार की तस्वीर, लिखा- अपना माल
अक्षय कुमार की पत्नी और ऑथर ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार की तस्वीरें शेयर करके उनकी खिंचाई करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना ने अक्की की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अपना माल।

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 21 साल हो चुके हैं, लेकिन इन दोनों के बीच का प्यार अभी भी बरकरार हैं। दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करते हैं। हालांकि इन तस्वीरों को प्यार कम और मस्ती वाले पोस्ट फैंस को ज्यादा देखने को मिलते हैं। असल जिंदगी में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक दूसरे की खिंचाई करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें अपना माल बताया।
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को बताया अपना नाम
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'अपना माल- इनकी उम्र भी विस्की की तरह बढ़ती जा रही है। क्या आपको भी ऐसा लगता है। इस तस्वीर में अक्षय लाइट ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं और उनकी दाढ़ी के बाल ग्रे हैं तो वहीं उनके बाल भी काफी रफ लग रहे हैं। ये तस्वीर उनके वैकेशन की लग रही है। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और पावर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं।
कुछ दिनों पहले मनाई 21वीं एनिवर्सरी
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी 21 वीं सालगिरह मनाई है। अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पहले एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने पति को सोशल मीडिया के जरिए विश किया। ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वैकेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपनी 21 वीं एनिवर्सरी पर हम दोनों आपस में चैट कर रहे हैं। अपने कैप्शन में ट्विंकल ने अपनी चैट के बारे में मीम बनाकर लिखा। इस तस्वीर में ग्रे दाढ़ी और येलो हुडी में अक्षय कुमार काफी अलग लग रहे हैं।
साल 2001 में हुई थी दोनों की शादी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी साल 2001 में हुई थी। जिस दौरान अक्षय ने ट्विंकल से शादी की थी, उस वक्त ट्विंकल राइटर नहीं बल्कि फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर रही थीं। दरअसल जब मेला रिलीज होने वाली थी उस दौरान अक्षय ने ट्विंकल खन्ना को प्रपोज किया था। हालांकि ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि अगर उनकी मेला फिल्म फ्लॉप होती है तो वह उनसे शादी कर लेंगी और मेला फिल्म फ्लॉप हुई और उसके बाद ट्विंकल और अक्षय की शादी हो गई। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं, उनका बड़ा बेटा आरव है और बेटी नितारा है।
Edited By Tanya Arora