Move to Jagran APP

ब्रांड वैल्यू से कमाई में अक्षय कुमार की बल्ले-बल्ले, दीपिका पादुकोण और आमिर खान की कमाई में आईं भारी गिरावट

Akshay Kumar Is The Second Most Valuable In Celeb Brand Ranking आमिर खान की ब्रांड वैल्यू $ 24.9 मिलियन डॉलर हैंरैंकिंग में बड़ी गिरावट साथ वह 16 वें स्थान पर हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 08:29 PM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 10:44 PM (IST)
ब्रांड वैल्यू से कमाई में अक्षय कुमार की बल्ले-बल्ले, दीपिका पादुकोण और आमिर खान की कमाई में आईं भारी गिरावट
ब्रांड वैल्यू से कमाई में अक्षय कुमार की बल्ले-बल्ले, दीपिका पादुकोण और आमिर खान की कमाई में आईं भारी गिरावट

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सेलेब्स ब्रांड रैंकिंग में बड़ी उछाल लेते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैंl उनकी ब्रांड से कुल कमाई 740 करोड़ रु. ($ 104.5 मिलियन) हैंl जबकि उनसे आगे क्रिकेटर विराट कोहली हैंl उनकी कुल ब्रांड वैल्यू 239.5 मिलियन डॉलर है और वह पहले पायदान पर बने हुए हैl अक्षय कुमार दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ आगे आए हैंl वहीं दीपिका पादुकोण और आमिर खान सेलिब्रिटी ब्रांड रैंकिंग सूची में नीचे चले गए हैं और इनकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई हैंl

loksabha election banner

बुधवार को जारी डफ और फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार 2019 में पिछले साल नंबर दो पर रही दीपिका पादुकोण की कमाई में गिरावट आई है और वह 93.5 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यूएशन के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई हैंl जबकि अक्षय कुमार ने उनकी जगह ले ली हैं।

 

View this post on Instagram

@deepikapadukone meets #aisheghosh at the JNU protest! #deepikapadukone #deepika #chhapaak #JNU #DeepikaJNU

A post shared by Showsha (@showsha_ig) on

दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान छात्रों के दो गुटों की मारपीट में जेएनयू में जाकर एक गुट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया थाl उनके इस ‘स्टंट’ के कारण लोगों में जबरजस्त गुस्सा था और इसका हर्जाना उन्हें फिल्म छपाक के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के तौर पर देखना पड़ा, उनकी फिल्म फ्लॉप साबित हुईl

 

View this post on Instagram

The clock’s ticking for an epic shaadi song with some Bhangra! #SaudaKharaKhara out today at 2pm. #GoodNewwz #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani @karanjohar @apoorva1972 @shashankkhaitan @raj_a_mehta @somenmishra @sukhbir_singer @dhvanibhanushali22 @dj.lijo @djchetas @kumaarofficial @azeemdayani @zeestudiosofficial @dharmamovies #CapeOfGoodFilms @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

जबकि अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू आम चुनावों में अपनी शानदार जीत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के कारण और भी बढ़ी। दीपिका पादुकोण की जहां कमाई में गिरावट आईl

 

View this post on Instagram

Hey guys, here is the 7th episode of Toofan Aalaya. Please watch. (Link in bio) Love a #paanifoundation #watercup2019 #toofanaalaya @paanifoundation

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

वहीं पति रणवीर सिंह की कमाई में उछाल आया हैंl वह भी नंबर तीन के पोजीशन पर बने रहेl इसके चलते दोनों ने मिलकर यह स्थान शेयर किया, रणवीर पिछले साल चौथे नंबर पर थे। सलमान खान और शाहरुख खान ने अपनी संख्या छह और पांच स्थानों पर जारी रखी, इनकी कमाई क्रमशः $ 55.7 मिलियन और $ 66.1 मिलियन के ब्रांड मूल्यों के साथ रही। आमिर खान की ब्रांड वैल्यू के हिसाब से रैंकिंग में बड़ी गिरावट आई हैl आमिर खान $ 24.9 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ 16 वें स्थान पर है, जबकि एक साल पहले वह 11 वें स्थान पर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.