Move to Jagran APP

#MeToo Movement पर Ajay Devgn का बयान, आरोपियों के लिए कही ये बात

Ajay Devgn Comment On MeToo Movement अजय देवगन ने मीटू कैंपेन में जिन लोगों पर आरोप लगा था उनको लेकर कहा है कि आरोपी और दोषी में काफी अंतर होता है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 16 Jul 2019 01:42 PM (IST)Updated: Tue, 16 Jul 2019 01:42 PM (IST)
#MeToo Movement पर Ajay Devgn का बयान, आरोपियों के लिए कही ये बात
#MeToo Movement पर Ajay Devgn का बयान, आरोपियों के लिए कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले साल MeToo की चपेट में कई बॉलीवुड हस्तियां भी आ गई थीं और कई अभिनेताओं पर आरोप लगाए गए थे। अब बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने इस कैंपेन को लेकर अपना पक्ष रखा है। एक इंटरव्यू में जब अजय देवगन से पूछा गया कि क्या यौन उत्पीड़न के आरोपियों के साथ काम करना सही है? तो एक्टर ने जवाब में कहा, 'किसी भी आरोपी और दोषी में बहुत बड़ा अंतर होता है।'

loksabha election banner

अजय देवगन ने यह भी कहा, 'उस शख्स के साथ काम करना ठीक नहीं है, जो किसी मामले में दोषी करार दिया गया है। हालांकि, जिनपर अभी तक फैसला नहीं आया है, हम उनके साथ भेदभाव नहीं कर सकते हैं। उनके परिवार का क्या होगा?' देवगन ने बताया, 'मैं एक आरोपी को जानता हूं, जिनकी बेटी को इतना आघात पहुंचा था कि उन्होंने खाना और स्कूल जाना भी छोड़ दिया था।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hogayi @dedepyaarde Release, Ab Toh Chup Hojao Dono!⁣ ⁣ Book tickets for the movie now, link in bio.⁣ ⁣ @tabutiful @rakulpreet #AkivAli ⁣ @tseries.official @luv_films #BhushanKumar #LuvRanjan @gargankur82

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

दरअसल अजय देवगन से इस तरह के सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं क्योंकि फिल्म 'दे दे प्यार दे' में आलोक नाथ के साथ काम करने पर अजय देवगन को निशाने पर लिया गया था। बता दें कि आलोक नाथ भी यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामलों में आरोपी हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#DilRoyiJaye out now. Link in bio.⁣ ⁣ @tabutiful @rakulpreet #AkivAli @dedepyaarde⁣ @arijitsingh @rochakkohli @kumaarofficial⁣ @tseries.official @luv_films #BhushanKumar #LuvRanjan @gargankur82

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

हालांकि जिस वक्त अजय देवगन पर सवाल उठ रहे थे, तभी देवगन ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि आलोक नाथ से साथ अगस्त में शूटिंग हो गई थी और उस वक्त उनपर कोई आरोप नहीं थे। बता दें कि मीटू कैंपेन के दौरान आलोक नाथ समेत साजिद खान, नाना पाटेकर, विकास बहल समेत कई लोगों पर आरोप लगाए गए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.