Move to Jagran APP

Veeru Devgan को बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि, रो पड़ी अजय-काजोल की बेटी Nysa, देखें तस्वीरें

Nysa Devgan cries at Veeru Devgan prayer meeting वीरू देवगन 85 साल के थे और कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हुई थी। वीरू देवगन के निधन से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 09:34 AM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2019 09:01 AM (IST)
Veeru Devgan को बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि, रो पड़ी अजय-काजोल की बेटी Nysa, देखें तस्वीरें
Veeru Devgan को बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि, रो पड़ी अजय-काजोल की बेटी Nysa, देखें तस्वीरें

मुंबई। Ajay Devgn Kajol daughter Nysa cried at prayer meeting गुरुवार 30 मई को मुंबई में वेटरन एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और सलमान ख़ान से लेकर बॉलीवुड के तमाम कलाकार और फ़िल्ममेकर ने पहुंचकर वीरू देवगन को श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रार्थना सभा में अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा इमोशनल हो गयी और उसकी रुलाई फूट पड़ी। 

loksabha election banner

नीसा की यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। वीरू देवगन 85 साल के थे और कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हुई थी। वीरू देवगन के निधन से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा था। कई सेलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया में उनसे जुड़ी बातों को याद किया। सभी ने वीरू देवगन को अपने क्षेत्र के महारथी और विनम्र शख़्सियत के रूप में याद किया था।

 

View this post on Instagram

Ajay Devgan Daughter Nysa Devgan crying at grandfather veeru Devgan prayer meet 🥺🥺🥺 #top5bollywood #bollywood #ajaydevgan #ajay #veeru #veerudevgan #kajol #kajoldevgan #nysa #nysadevgan

A post shared by Top 5 (@top5bollywood_) on

नीसा को इमोशनल देखकर अजय देवगन ख़ुद उन्हें कार तक छोड़ने गये। वीरू देवगन को जाना अजय देवगन और काजोल के लिए भी गहरा सदमा था। काजोल की तो कुछ ऐसी तस्वीरें आयी थीं, जिनमें उनकी रुलाई नहीं रुक रही। ऐश्वर्या राय बच्चन उनका हाथ थामकर ढांढस बंधा रही हैं।

 

View this post on Instagram

@ajaydevgn and @nysadevgan today for Prayer Meet of Respected VEERU DEVGAN SIR . #veerudevgan #condolences #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

 प्रार्थना सभा में अमिताभ बच्चन, सलमान ख़ान, रणधीर कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, प्रकाश झा, रणदीप हुड्डा, विक्की कौशल, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर, अरबाज़ ख़ान, अभिषेक बच्चन, सोहेल ख़ान, अलवीरा ख़ान, आदित्य पंचोली, ज़रीना वहाब समेत कई सेलेब्रिटीज़ पहुंचे। 

वीरू ख़ुद एक्टर बनने मुंबई आये थे। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने अजय के बारे में बताया था कि उनके बारे में वीरू देवगन को शुरू से ही लगता था कि वो हीरो बनेगा।

काजोल अपने ससुर वीरू देवगन के काफ़ी क़रीब थीं। अपने पिता की मृत्यु के बाद वो उन्हीं को अपना पिता मानती थीं।

अमिताभ बच्चन ने वीरू देवगन के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा था कि वो उनकी जलती हुई चिता के सामने काफ़ी देर तक बैठे रहे और पुरानी यादें ज़हन में आने लगीं। बिग बी की वीरू देवगन से मुलाक़ात रेशमा और शेरा के सेट पर हुई थी, जहा वो एक डमी के साथ एक्शन सीक्वेंस की प्रैक्टिस कर रहे थे।

सलमान ख़ान, अजय के अच्छे दोस्तों में शामिल हैं। दोनों ने कई फ़िल्मों में साथ काम किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.