Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput And Saif Ali Khan को लेकर सारा अली खान ने किया खुलासा, कहा- दोनों में कॉमन है ये बात

सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के साथ सुशांत सिंह रापजूत की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक खास बात बताई है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 09:16 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 11:56 AM (IST)
Sushant Singh Rajput And Saif Ali Khan को लेकर सारा अली खान ने किया खुलासा, कहा- दोनों में कॉमन है ये बात
Sushant Singh Rajput And Saif Ali Khan को लेकर सारा अली खान ने किया खुलासा, कहा- दोनों में कॉमन है ये बात

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई शाम 7.30 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सुशांत सिंह ने अपनी बेहतर एक्टिंग का जलवा एक बार फिर बिखेरा। उन्होंने फिल्म में अपनी तरफ जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना संघी ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है।

loksabha election banner

फिल्म में एक्टर सैफ अली खान भी नजर आए हैं। हालांकि वह फिल्म में काफी कम वक्त के लिए थे लेकिन फिर भी उनका किरदार बहुत अहम है। पूरी फिल्म इमोशन, लव और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के गानें भी काफी पंसद किए गए हैं। फिल्म को लेकर फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं। वहीं इस फिल्म के साथ ही सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के साथ सुशांत सिंह रापजूत की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक खास बात बताई है।

 

View this post on Instagram

The only two gentlemen that have spoken to me about Sartre, Van Gogh, telescopes and constellations, guitars, The Northern Lights, cricket, Pink Floyd, Nusrat Saab and acting techniques. This is to the last thing you two have in common- #DilBechara ❤️🙏🏻 Now on Disney Hotstar!

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

एक्ट्रेस सारा अली खान और सुशांत सिंह ने फिल्म 'केदारनाथ' में एक साथ काम किया है। सारा अली खान ने अपने पिता सैफ और सुशांत सिंह रापजूत की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ दो जेंटलमैन जिन्होंने मुझसे वैन घोष, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और एक्टिंग टेक्नीक्स को लेकर बातें की हैं। तुम दोनों में यही आखिरी बात कॉमन थी-दिल बेचारा अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर।'  

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फैंस को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बचारा' का बेसब्री से इंतजार था। वहीं फिल्म में सुशांत को देखकर फैंस लगातार इमोशनल हो रहे हैं। बात दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक सुशांत नवंबर 2019 से डिप्रेशन में थे और मुंबई के ही एक डॉक्टर से उनका ​इलाज चल रहा था।  

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे!' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत के अभिनय की जमकर तारीफ की हुई। 'काय पो छे!' के बाद उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी बड़ी फिल्में की थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.