नई दिल्ली, जेएनएनl जान्हवी कपूर के बाद अब एक और कपूर खानदान की लड़की बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैl यह कोई और नहीं संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैl पिता संजय कपूर की चाहत है कि फिल्म निर्देशक निर्माता करण जोहर उनकी बेटी को लांच करेंl
संजय कपूर की बेटी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैl
View this post on Instagram
Babe snapped today for dancing #fanpage #shanaya #shanayakapoor
A post shared by A fanpage for the angels ❤❤ (@ananya_shanaya_) on Aug 22, 2019 at 5:04am PDT
संजय कपूर को आशा है कि करण जोहर उनकी बेटी को लांच कर सकते हैंl शनाया कपूर जान्हवी कपूर के बाद बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैंl जान्हवी कपूर ने करण जौहर के फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा थाl इन दिनों शनाया कपूर करण जोहर की फिल्म कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैंl खास बात यह है कि इस फिल्म में जान्हवी कपूर की अहम भूमिका हैl हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने कहा कि शनाया कपूर का जल्द बॉलीवुड डेब्यू होगाl
View this post on Instagram
Bali done right! 🏖🏝🥃🥂 @shanayakapoor02 . . #shanayakapoor #khushikapoor #jahaankapoor @maheepkapoor @sanjaykapoor2500 @khushi05k @jahaankapoor26 @janhvikapoor
A post shared by Shanaya Kapoor (@shanaayakapoor02) on Aug 21, 2019 at 2:56pm PDT
इस बारे में बताते हुए संजय कपूर ने कहा, ‘वह फिल्मों के अलावा और भी काम करेगी लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म मैं प्रोडूस नहीं करूंगाl या मैं उन्हें नहीं लांच करने वाला हूंl करण जोहर शनाया को लांच करने वाले हैंl इस बात में भी सच्चाई नहीं है लेकिन मेरी आशा है कि करण जोहर उन्हें फिल्म में लांच करेंl मैं अभी सही समय का इंतजार कर रहा हूंl’
यह भी पढ़ें: Ranu Mandal को मिला अब Himesh Reshammiya की फिल्म में गाने का मौका
संजय कपूर ने यह भी कहा, ‘फिल्म निर्माण को समझने के लिए इन दिनों शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म में असिस्टेंट बनी हुई हैl इस फिल्म का निर्माण करण जोहर कर रहे हैंl जहां पर शनाया कपूर अक्सर आती-जाती हैंl इसके चलते लोगों को लगता है कि वह जल्द करण जोहर की फिल्म में नजर आ सकती हैंl’
फोटो क्रेडिट -shanaayakapoor02 instagram
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।