Move to Jagran APP

ऋतुराज सिंह के बारे में ऐसी क्या बात है जो शाहरुख़ खान दोहराते हैं, दोनों का है ऐसा कनेक्शन

शाहरुख़ खान से अपनी दोस्ती और थियेटर के दिनों को याद करते हुए ऋतुराज कहते हैं कि उनकी और शाहरुख़ की दोस्ती काफी गहरी है और दोनों एक दूसरे को तबसे जानते हैं जब वह दिल्ली में थे...

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Tue, 30 Apr 2019 05:08 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2019 10:48 AM (IST)
ऋतुराज सिंह के बारे में ऐसी क्या बात है जो शाहरुख़ खान दोहराते हैं, दोनों का है ऐसा कनेक्शन
ऋतुराज सिंह के बारे में ऐसी क्या बात है जो शाहरुख़ खान दोहराते हैं, दोनों का है ऐसा कनेक्शन

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. ऋतुराज सिंह हाल ही में स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक अहम किरदार निभाते नजर आये. शो में वह स्पेशल अपीयरेंस में नजर आये. उन्हें एक महत्वपूर्ण ट्रैक के लिए शो का हिस्सा बनाया गया. पिछले दिनों जागरण डॉट कॉम से उन्होंने अपने लंबे अभिनय सफर पर विस्तार से बातचीत की.

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए उन्होंने हां खास कारणों से कहा. एक एक्टर के रूप में उन्हें ऐसा लगता है कि उनके लिए यह रोल बेहद खास था. साथ ही यह एक अहम ट्रैक के रूप में दर्शकों के सामने आया और एक अहम मुद्दे के साथ भी. उन्होंने कहा कि शो के निर्माता राजन शाही और वह काफी पुराने मित्र हैं. ऐसे में ऐसे रोल को न नहीं कहा जा सकता था. ऋतुराज का कहना है कि उन्हें दोहरे चेहरे वाले किरदार निभाने में भी मजा आता रहा है. शो में मेरे इस किरदार के माध्यम से अगर महिला शोषण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बात कही गई है.

वेब, सिनेमा और टीवी

ऋतुराज कहते हैं कि हाल ही में उनके शो "हे प्रभू" को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है और उन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया गया है. शो ने अच्छे व्यूज हासिल किये हैं. ऋतुराज कहते हैं कि टीवी पर वह एक ही तरह के किरदार निभा कर बोर हो गये थे. इसलिए उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी. जबकि जब टीवी दुनिया की शुरुआत हुई थी. टीवी अभी धीरे-धीरे एक आकार ले रहा था. उस दौर में उन्होंने टीवी पर कई बेहतरीन धारावाहिकों में काम किया. वह कहते हैं कि वह एक टाइगर की तरह टीवी की दुनिया पर राज़ करते रहे और उन्हें ख़ुशी है कि वह अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़े रहे. के स्ट्रीट पाली हिल, लाडो2, बेइंतहा, त्रिदेवियाँ, हिटलर दीदी , कहानी घर घर की, तोल मोल के बोल, बनेगी अपनी बात, जाने कहां मेरा जिगर गया जी जैसे शो से खूब पहचान मिली. ऋतुराज कहते हैं कि टीवी से उन्होंने इसलिए थोड़ी दूरी बनाई क्योंकि उन्हें अच्छे किरदार मिल तो रहे थे, लेकिन काम के माहौल और बुरी स्क्रिप्ट्स की वजह से उन्हें काम में मजा कम आने लगा था. वहीं दूसरी तरफ अभी वेब वर्ल्ड में उन्हें लगता है कि काफी संभावनाएं हैं. और वह उन्हें निभाते रहना चाहते हैं. फिल्मों के बारे में ऋतुराज का कहना है कि उन्हें ख़ुशी है कि उन्हें एक अच्छी फिल्म" बद्रीनाथ की दुल्हनियां" में काम करने का मौका मिला. उसमें उनके किरदार को बेहद पसंद भी किया गया था. फिल्म में वह अहम किरदार में थे.

शाहरुख का साथ और थियेटर के दिन

अपने पुराने दिनों को याद कर ऋतुराज बताते हैं कि हाल ही में कर्नल राज कपूर का देहांत हो गया, जिन्होंने फौजी नामक शो का निर्माण किया था और कभी ऋतुराज को लेकर भी एक फिल्म का निर्माण करने वाले थे. हालाँकि फिल्म का निर्माण नहीं हो सका. लेकिन बाद में उसी विषय पर एक शोर्ट फिल्म बनी तो दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म का नाम ईमान था, जिसमें ऋतुराज ने एक ऐसे अफसर की भूमिका निभाई थी, जो कि चाहता था कि ईमानदारी से दुनिया चले. टैग थियेटर ग्रुप के बारे में ऋतुराज कहते हैं कि वहां जितने भी लीड किरदार होते थे, वह सिद्धार्थ बासु किया करते थे. इसके बाद ऋतुराज को वह मौका मिला. 12 साल लगातार उन्होंने लीड किरदार निभाया था. टैग इंग्लिश थियेटर ग्रुप था. हमने इस दौरान काफी अवार्ड विनिंग शो किया था. शाहरुख़ खान से अपनी दोस्ती और थियेटर के दिनों को याद करते हुए ऋतुराज कहते हैं कि उनकी और शाहरुख़ की दोस्ती काफी गहरी है और दोनों एक दूसरे को तबसे जानते हैं, जब वह दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे. जिसका नाम टैग था।

टैग का मतलब था थियेटर एक्शन ग्रुप. बैरी जॉन ने इसे 70 के दशक में शुरू किया था. ऋतुराज वहां वे शाहरुख़ से पहले आये थे. ऋतुराज वहां शाहरुख के सीनियर थे। वह कहते हैं कि खुद शाहरुख़ खान ने हमेशा यह बात कई बार दोहराई है कि उन्हें एक्टिंग में शुरुआती दौर में ऋतुराज का काफी साथ मिला था. शुरुआती दौर में टैग ग्रुप के अंतर्गत शाहरुख़ खान ऋतुराज के साथ कई सालों तक इंग्लिश प्ले का हिस्सा रहते थे. दोनों ने साथ में काफी अन्य शहरों में भी प्ले किया. वह कहते हैं कि शाहरुख़ शुरू से ही नयी चीजों को सीखना पसंद करते थे. वह यह भी कहते हैं कि शाहरुख़ उनसे जब भी मिलते हैं तो एक दोस्त की तरह ही मिलते हैं. किसी सुपरस्टार की तरह नहीं. शुरुआती दिनों के बारे में वह कहते हैं कि वे कई ऑडिशन पर साथ जाते थे. कुछ के हिस्सा वह बनते थे. कुछ के शाहरुख़ खान.ऋतुराज का मानना है कि शाहरुख़ उन लोगों में से हैं, जो सपने में भी किसी का बुरा नहीं सोच सकते हैं. साथ ही स्पोर्ट्स में माहिर होने के कारण उनमें एक स्पोर्ट्स मैन वाली सोच हमेशा से थी. दोनों साथ में कई बार फुटबॉल भी खेला करते थे. दोनों ने शुरुआती दौर में अरुंधति रॉय की एक फिल्म इन व्हिच ऐनी गीव्स इट दोज वंस में भी काम किया था. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसमें लीड किरदार में खुद ऋतुराज थे. ऋतुराज कहते हैं कि शुरुआती दौर में दोनों की दोस्ती को लेकर काफी बातें होती थीं. लोगों ने काफी अफवाह फैलाया था. लेकिन मुझे ख़ुशी है कि इन बातों को कभी न तो मैंने न ही शाहरुख़ खान ने तवज्जो दिया. शाहरुख़ खान को अजीज मिर्ज़ा ने कॉल किया था, उन्हें शाहरुख़ बहुत पसंद थे. राजू बन गया जेंटलमैन के लिए उन्होंने शाहरुख़ को फिर साइन किया था. अपनी दोस्ती के बारे में ऋतुराज का कहना है कि शाहरुख़ के साथ उनका रिश्ता अहम रहेगा. अपने थियेटर ग्रुप के बारे में ऋतुराज का कहना है कि उस ग्रुप में दिव्या शेठ, दीपिका देशपांडे अमीन, शाहरुख खान और खुद ऋतुराज हुआ करते थे। इसी ग्रुप में अमर तलवार भी थे, जो कि काफी अच्छे फोटोग्राफर भी थे। वे काफी अच्छी तस्वीरें लिया करते थे और उन्होंने ही कोलकाता जाने के क्रम में एक यादगार तस्वीर ली है, जिसमें शाहरुख़ के साथ दिव्या और ऋतुराज खुद भी नजर आ रहे हैं. ऋतुराज बताते हैं कि वे लोग हर साल कोलकाता प्ले के लिए जाया करते थे. उनसे पहले नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार भी जाया करते थे. इसलिए उन दिनों को बेहद याद करते हैं.

आत्मकथा

ऋतुराज का यह भी कहना है कि उनकी जिंदगी में ऐसा काफी कुछ है, जो वह चाहते हैं कि एक फिल्म के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचे और वह इस कहानी पर काम भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Avengers Endgame Box Office: इतिहास बना रही इस फिल्म ने चार दिनों में कर ली इतनी कमाई

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.