Move to Jagran APP

'लगान' के बाद आमिर खान की सबसे लम्बी शूट होने वाली फिल्म बनी 'लाल सिंह चड्ढा', 200 दिनों तक चली शूटिंग

आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है जो 2018 में रिलीज हुई थी। यशराज बैनर की इस फिल्म में आमिर ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख फीमेल लीड में थीं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 14 Dec 2021 04:50 PM (IST)Updated: Wed, 15 Dec 2021 07:39 AM (IST)
'लगान' के बाद आमिर खान की सबसे लम्बी शूट होने वाली फिल्म बनी 'लाल सिंह चड्ढा', 200 दिनों तक चली शूटिंग
Aamir Khan and Kareena Kapoor in Laal Singh Chaddha. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2022 में अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है। हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की इस रीमेक को लेकर इंडस्ट्री के साथ आमिर के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म के जरिए आमिर लगभग ढाई साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।

loksabha election banner

लाल सिंह चड्ढा के साथ आमिर ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है। दरअसल, लगान के बाद यह उनकी सबसे लम्बी शूट होने वाली फिल्म है। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग 200 दिनों तक चली और 100 से अधिक लोकेशंस पर फिर शूट गयी। फिल्म कई दशकों का सफर तय करेगी और देश की प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं को रेखांकित करेगी। यह घटनाएं मुख्य किरदार लाल सिंह चड्ढा के नजरिए से दिखायी जाएंगी। इससे पहले आमिर ने लगान की शूटिंग को इतना वक्त दिया था।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि लाल सिंह चड्ढा को देश भर में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। आमिर अपने किरदार में ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं और बाकी चीजों से खुद को अलग कर लेते हैं। यह कमिंटमेंट वास्तव में महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसके लिए उनसे 200 दिनों के समय की आवश्यकता थी, जिसमें 100 लोकेशन्स में सफर करना था। आमिर ने अपने कंटेंट और फिल्मों की गुणवत्ता और आउटपुट से कभी समझौता नहीं किया है और लाल सिंह चड्ढा के लिए उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है।"

आमिर की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। यशराज बैनर की इस फिल्म में आमिर ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख फीमेल लीड में थीं। लाल सिंह चड्ढा आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म है, जिसके तहत आमिर लगान, तारे जमीं पर और दंगल जैसी कामयाब फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। लाल सिंह चड्ढा का स्क्रीनप्ले एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं, जो आमिर को इससे पहले सीक्रेट सुपरस्टार में निर्देशित कर चुके हैं। 

फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान फीमेल लीड हैं। करीना, आमिर के साथ तलाश और 3 इडियट्स में काम कर चुकी हैं। फिल्म बैसाखी के अवसर पर सिनेमाघरों में पहुंचेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.