Move to Jagran APP

Bengal Election 2021: गृहमंत्री अमित शाह का जगतदल में रोड शो, लगे 'जय श्री राम' के नारे

कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा भाजपा को तीन चरण में बंगाल की जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। हमारे एक आकलन के हिसाब से भाजपा इन तीन चरण में 63-68 सीट जीत रही है।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 12:54 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 05:02 PM (IST)
Bengal Election 2021:  गृहमंत्री अमित शाह का जगतदल में रोड शो,  लगे 'जय श्री राम'  के नारे
गृहमंत्री अमित शाह का दावा- पश्चिम बंगाल में जीत पक्की

 कोलकाता, एएनआइ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसके तहत वे जगतदल (Jagatdal) में रोड शो में शामिल हुए। गृहमंत्री ने इस रोड शो का वीडियो ट्वीट किया और कहा कि इस दौरान उमड़े लोगों की भीड़ से राज्य में भाजपा के लिए मिल रहे समर्थन को देखा जा सकता है। इसके पहले उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। उन्होंने घर-घर जा लोगों से मुलाकात की और वोट की अपील की।

loksabha election banner

इसके बाद उन्होंने समरेंद्र प्रसाद विश्वास (पश्चिम बंगाल में बीजेपी के संस्थापक सदस्य) के घर पर भोजन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता और दिनेश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में साधा ममता पर निशाना

इससे पहले उन्होंने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बंगाल में कुशासन को लेकर आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता समेत समूचे राज्य के विकास से जुड़े कई वादे किए। उन्होंने शिक्षा, खेती समेत कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज को भी पुनर्जीवित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद ऐतिहासिक मंदिरों-इमारतों को पर्यटक स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'राज्य में भाजपा सरकार के आने के बाद हम उत्तर बंगाल में एम्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण करेंगे। हम गोरखा समुदायों को अनुसूचित जनजाति दर्जा दिलाने की कोशिश करेंगे।'

ठीक नहीं ममता दीदी का शासन

गृहमंत्री ने कहा, 'बंगाल में तीन चरण का चुनाव हो गया है। मैं सभी मतदाताओं को अपील करता हूं कि सुरक्षित बंगाल, विकसित बंगाल, सोनार बांग्ला के लिए बाकी के पांच चरणों में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करिए। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कलकत्ता, उत्तर बंगाल के विकास, बंगाल की संस्कृति के लिए और बंगाल के समग्र विकास के लिए हम क्या करेंगे इसका भी रोडमैप लेकर हम बंगाल की जनता के सामने आए हैं। ममता दीदी का शासन ठीक नहीं है इसलिए हम उजागर करना चाहते हैं कि बंगाल की जनता तक सच्ची बात पहुंचे।' 

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'वो (ममता बनर्जी) आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्रालय के इशारे पर CAPF चुनाव को प्रभावित कर रहा है, मैं दीदी को कॉमन सेंस की बात बताना चाहता हूं कि CAPF जब चुनाव के काम में लगता है तो गृह मंत्रालय का नियंत्रण नहीं होता है। पैरामिलिट्री फोर्स पर चुनाव आयोग का नियंत्रण होता है।'

अपना आपा खो चुकी TMC

उन्होंने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस की निराशा उनके व्यवहार और भाषणों से साफ दिखाई ​देती है। राज्य की मुख्यमंत्री और राजनीतिक दल की अध्यक्ष ये कहती हैं कि CAPF का घेराव कर लो, मैंने ऐसा दृश्य अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा।' और कहा, 'हमारे कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर पिछले 2-3 दिन में हमला हुआ। कल भवानीपुर में पुलिस स्टेशन में बैठे हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। इन हमलों के खिलाफ TMC के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, मौन इशारा कर रहा है कि आप हिंसा करिए।'  उन्होंने कहा, 'शायद  तृणमूल कांग्रेस अपना आपा खो चुकी है। जिस तरह से टीएमसी अल्पसंख्यकों से एक जुट हो वोट देने की अपील कर रही है इससे पता चलता है कि उनके हाथ से अल्पसंख्यकों का वोट बैंक भी फिसल रहा है।'

उन्होंने कहा,' भाजपा को तीन चरण में बंगाल की जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। हमारे एक आकलन के हिसाब से भाजपा इन तीन चरण में 63-68 सीट जीत रही है।'  उन्होंने कहा, 'बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है कि जो लाखों-करोड़ों शरणार्थी आए हैं, उनको नागरिकता देने का कानून CAA मोदी जी लेकर आएं, और आप CAA का विरोध कर रही हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.