Move to Jagran APP

Telangana Election Result: ओवैसी के गढ़ में 'भाजपा', 13.81 प्रतिशत वोट से आगे BJP; सीएम केसीआर को भी पछाड़ा

AIMIM केवल 6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा 9 जबकि भारत राष्ट्र समिति 35 सीटों पर आगे है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है। पार्टी के वोट शेयर के अनुसार खबर लिखे जाने तक भाजपा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से आगे चल रही है। बीजेपी ने जहां 13.81 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किए तो वहीं AIMIM को 1.65 प्रतिशत वोट शेयर मिला है।

By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi AvinashPublished: Sun, 03 Dec 2023 04:34 PM (IST)Updated: Sun, 03 Dec 2023 04:34 PM (IST)
ओवैसी के गढ़ में 'भाजपा' (Image: Jagran Graphic)

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। Telangana Assembly Election Results: तेलंगाना में एक तरफ कांग्रेस जीत रही है तो वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को यहां बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने एआईएमआईएम को पछाड़ दिया है। हैदारबाद क्षेत्र और उसके आसपास की सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज करने वाली ओवैसी की पार्टी को इस बार मुंह की खानी पड़ी है। इस समय औवेसी की पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है।

loksabha election banner

कौन कितने सीटों से आगे-पीछे?

2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो ओवैसी की AIMIM को हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि, इस बार AIMIM केवल 6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 56 सीटों पर बढ़त के साथ जीतती नजर आ रही है। भाजपा 9 जबकि भारत राष्ट्र समिति 35 सीटों पर आगे है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है।

पार्टी के वोट शेयर के अनुसार, खबर लिखे जाने तक भाजपा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से आगे चल रही है। बीजेपी ने जहां 13.81 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किए तो वहीं AIMIM को 1.65 प्रतिशत वोट शेयर मिला है।

ओवैसी के गढ़ हैदराबाद के इन 6 सीटों पर AIMIM का कैसा है प्रदर्शन। वहीं, भाजपा ने कितने सीटों पर बनाई बढ़त?

इन 6 सीटों पर बढ़त बना रही AIMIM

  • मलकपेट
  • नामपल्ली
  • चारमीनार
  • चंद्रायनगुट्टा
  • याकूतपुरा
  • बहादुरपुरा

मलकपेट

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मलकपेट विधानसभा सीट पर दोपहर 3:41 बजे तक रुझानों में AIMIM के अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला 11581 के मार्जिन से बढ़त बनाए हुए है। भाजपा के प्रत्याशी शेख अकबर पीछे चल रहे है। बता दें कि टोटल 22 राउंड की मतगणना होनी है, जिसमें से 11 राउंड की गिनती हो चुकी है।

नामपल्ली

नामपल्ली विधानसभा सीट पर दोपहर 3: 45 बजे तक के रुझानों में ओवैसी की पार्टी बढ़त बनाई हुई है। यहां AIMIM के मोहम्मद माजिद हुसैन कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद फिरोज खान से आगे चल रहे है। मोहम्मद माजिद हुसैन 3761 मतों से आगे बने हुए है।

चारमीनार

चारमीनार विधानसभा सीट से दोपहर 3:48 बजे तक के रुझानों में एआईएमआईएम के मीर जुल्फीकार अली आगे चल रहे है। वह भाजपा की प्रत्याशी मेघा रानी अग्रवाल से 22858 मतों से आगे चल रहे हैं।

चंद्रायनगुट्टा

चंद्रायनगुट्टा विधानसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे है। दोपहर 3:51 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, वह भारत राष्ट्र समिति के प्रत्याशी मुप्पी सीतारम रेड्डी से 48551 मतों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने ही इस सीट से जीत दर्ज की थी।

याकूतपुरा

चारमीनार विधानसभा सीट से दोपहर 3:53 बजे तक के रुझानों में एआईएमआईएम के जाफर हुसैन ने अपनी बढ़त बनाई हुई है। वह 2248 मतों से आगे चल रहे है। वहीं, मजलिस बचाओ तहरीक के उम्मीदवार अमजद उल्लाह खान इस सीट से पीछे चल रहे है।

बहादुरपुरा

बहादुरपुरा विधानसभा सीट से दोपहर 3: 55 बजे तक के रुझानों के अनुसार, एआईएमआईएम के मोहम्मद मुबीन ने 52767 के मार्जिन से बढ़त बनाई हुई है। वहीं, भारत राष्ट्र समिति के प्रत्याशी मीर इनायत अली बाकरी पीछे चल रहे है।

भाजपा किन सीटों पर आगे?

  • सिरपु
  • आदिलाबाद
  • निर्मल
  • मडहोल
  • आर्मूर
  • कामारेड्डी
  • निजामाबाद (शहरी)
  • करवान
  • गोशमहल

यह भी पढ़ें: Assembly Election Result 2023 LIVE: मध्यप्रदेश में 'कमल' की धूम, कमलनाथ फेल; राजस्थान में जादूगर का जादू छूमंतर

यह भी पढ़ें: Telangana Election Results 2023 LIVE: तेलंगाना में बड़ा उलटफेर, तीसरे नंबर पर आए CM केसीआर; भाजपा प्रत्याशी को बढ़त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.