Move to Jagran APP

Tamil Nadu assembly elections: AIADMK ने जारी की 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Tamil Nadu assembly elections तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। एडापड्डी से चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) हैं और बोदिनायाकनूर (Bodinayakanur) से उप मुख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 02:36 PM (IST)Updated: Fri, 05 Mar 2021 02:36 PM (IST)
Tamil Nadu assembly elections: AIADMK ने जारी की 6  उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
AIADMK ने जारी की 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

 चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने शुक्रवार को 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। एडापड्डी से चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) हैं और बोदिनायाकनूर (Bodinayakanur) से उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम चुनाव लड़ेंगे। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने शुक्रवार को अपने 6 उम्मीदवारों के नाम वाली लिस्ट जारी की। 

loksabha election banner

इनका भी है लिस्ट में नाम 

उत्तरी तमिलनाडु के रोयापरम (Royapuram) और विल्लुपुरम (Villupuram) से वरिष्ठ नेता मतस्यपालन मंत्री डी जयाकुमार (D Jayakumar Fisheries Minister) और कानून मंत्री शनमुगम चुनाव लड़ेंगे। विधायकों में एसपी शनमुगनाथन (S P Shanmuganathan) और एस थेनमोझी (S Thenmozhi) श्रीवाइगुंडम  (Srivaigundam) और निलाकोट्टाई (Nilakottai) से चुनाव में खड़े होंगे। 

पिछले सप्ताह भाजपा के वरिष्ठ नेता एम चक्रवर्ती ने उम्मीद जताई थी कि राज्य में 60 सीटों की पहचान जीतने वाली सीटों के तौर पर की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्नाद्रमुक की इसके लिए अपनी योजना होगी। जल्द ही दोनों पार्टियां सीट समझौते का ऐलान करेंगी।

6 अप्रैल को होगा मतदान

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटे हैं, जिसपर 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा और इसके नतीजे 2 मई को आएंगेेे। इसमें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के पास 136 विधायक हैं। वहीं द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के पास 89 विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पास सात और इंडियन मुस्लिम लीग के पास पांच सीटें हैं।

उल्लेखनीय है कि यहां से कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने पार्टी चुनाव आयोग के समक्ष एक आवेदन किया है जिसमें आग्रह किया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का नाम कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.