Move to Jagran APP

राजस्थान में जहां मोदी व राहुल ने की चुनावी रैली, वहां के चुनाव परिणाम पर सबकी नजर

PM Narendra Modi rally. राजस्थान में जिन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की सभाएं हुईं, उन क्षेत्रों में चुनाव परिणाम को लेकर सबकी नजर है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Mon, 10 Dec 2018 05:23 PM (IST)Updated: Mon, 10 Dec 2018 05:46 PM (IST)
राजस्थान में जहां मोदी व राहुल ने की चुनावी रैली, वहां के चुनाव परिणाम पर सबकी नजर
राजस्थान में जहां मोदी व राहुल ने की चुनावी रैली, वहां के चुनाव परिणाम पर सबकी नजर

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान में मंगलवार को चुनाव परिणाम आने हैं और अब सबकी नजर इस बात पर है कि जहां जिन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभाएं हुईं, उन क्षेत्रों में चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार के दौरान राजस्थान में 12 चुनावी सभाएं की थी। शुरुआत अलवर से हुई, जहां पार्टी लोकसभा का उपचुनाव हार गई थी और अंत दौसा से हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सभी सातों संभागों मे 12 सभाएं की।

loksabha election banner

मोदी की इन सभाओं से उस स्थान के जिले सहित आस-पास के जिलों की सीटें भी प्रभावित हुईं, इस तरह करीब 135 सीटों पर उनकी सभाओं का प्रभाव माना जा सकता है। इन सीटों पर कुछ दिग्गज भी शामिल थे, जिनमें जयपुर जिले की सीटों से सरकार के मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, अरुण चतुर्वेदी, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, गजेन्द्र सिंह खींवसर, पूर्व प्रदेश अघ्यक्ष अशोक परनामी, विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा की गोलमा देवी जैसे नाम भी शामिल है।

इन स्थानों पर हुई मोदी की सभाएं

अलवर- अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, बहरोड, तिजारा, मुंडावर, बानसूर, थानागाजी, रामगढ, राजगढ-लक्ष्मणगढ, कठूमर, किशनगढबास

भीलवाडा- भीलवाडा, आसींद, माण्डल, शाहपुरा, जहाजपुर, माण्डलगढ, सहाडा

बेणेश्वरधाम-घाटोल, गढी, बांसवाडा, बागीदौरा, कुशलगढ, डूंगरपुर, आसपुर, सागवाडा, चैरासी

कोटा- कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, सांगोद, पीपलदा, बूंदी, केशोरायपाटन, हिण्डौली, अंता, किशनगंज, बारां-अटरू, छबडा

नागौर- नागौर, जायल, परबतसर, डीडवाना, लाडनू, खींवसर, मेडता, डेगाना, मकराना, नावां

भरतपुर-भरतपुर, डीग-कुम्हेर, कामां, नगर, नदबई, वैर, बयाना, धौलपुर, राजाखेडा, बाडी, बसेडी

जोधपुर-जोधपुर, फलौदी, लोहावट, शेरगढ, ओसिंया, भोपालगढ, सरदारपुरा, सूरसागर, लूणी, बिलाडा

हनुमानगढ- हनुमानगढ, संगरिया, पीलीबंगा, नोहर, भादरा, सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ, रायसिंहनगर, अनूपगढ,

सीकर-सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ, धोंद, दांतारामगढ, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, झुंझूनू, खेतडी, पिलानी, सूरजगढ, मण्डावा, नवलगढ, उदयपुरवाटी

जयपुर- सिविल लाइन्स, विदयाधर नगर, हवामहल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, किशनपोल, झोटवडा, सांगानेर, आमेर, फुलेरा, चैमूं, विराटनगर, शाहपुरा , कोटपूतली, दूूदू, जमवारामगढ, बगरू, बस्सी, चाकसू

सुमेरपुर-पाली, सुमेरपुर, जैतारण, सोजत, मारवाड जंक्शन, बाली, जालौर, सांचैर, सिरोही

दौसा- दौसा, बांदीकुई, महुआ, सिकराय, लालसोट, सवाई माधोपुर, गंगापुर, बामनवास, खंडार।

राजस्थान में पीएम मोदी और राहुल का स्कोर कार्ड
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की जीत तय करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन सप्ताह (15 नवंबर से 5 दिसंबर तक ) में पूरे प्रदेश को नाम दिया। हालांकि सभाओं को संबोधित करने में पीएम मोदी ने राहुल गांधी से आगे रहे हैं।

पीएम मोदी ने की एक दर्जन सभा
करीब तीन सप्ताह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दर्जन सभाओं को संबोधित किया। ये सभाएं जयपुर (19 सीट), अलवर (11 सीट), भरतपुर (7 सीट), कोटा (6 सीट), हनुमानगढ़ (5 सीट), दौसा (5सीट), भीलवाड़ा (7सीट), जोधपुर (10सीट), बांसवाड़ा (5 सीट), अजमेर (8 सीट),पाली ( 6सीट) और सीकर (8 सीट) जिलों में हुईं। आसपास के जिलों की सीटों पर भी इन सभाओं का असर रहा। मोदी की इन सभाओं ने 100 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। मोदी की सभाओं में अन्य नेताओं की अपेक्षा अधिक भीड़ जुटी।

राहुल ने की नौ सभा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन सप्ताह के चुनाव अभियान के दौरान नौ सभाओं को संबोधित करने के साथ ही दो रोड शो किए। राहुल गांधी ने धौलपुर से भरतपुर जिले (11 सीट ) तक रोड शो कर सभा को संबोधित किया। इसके अतिरिक्त राहुल गांधी ने बाड़मेर (7 सीट), जोधपुर (10 सीट), अलवर (11 सीट), उदयपुर (8 सीट), झालावाड (4सीट), झुंझुंनू (7) और बीकानेर सात सीट जिलों में सभाओं को संबोधित किया। राहुल गांधी की इन सभाओं से करीब 40 विधानसभा सीटें कवर हुईं।

भाजपा के दिग्गजों ने भी किया प्रचार
भाजपा के 15 दिग्गजों ने 250 सभाओं को संबोधित किया। इनमें पीएम मोदी के अतिरिक्ति पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वीरेन्द्र सिंह, रविशंकर प्रसाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, हेमा मालिनी, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, शाहनवाज हुसैन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पहले तो सुराज संकल्प यात्रा के दौरान पूरे प्रदेश का दौरा किया और फिर प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने एक दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित किया।

कांग्रेस ने दिग्गजों ने की 400 से अधिक सभाएं
राहुल गांधी के अतिरिक्त कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने तीन सप्ताह के दौरान 400 से अधिक सभाओं को संबोधित किया। इनमें राजबब्बर, नवजोत सिंह सिद्धू, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत,प्रमोद तिवाड़ी, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे, कुमारी शैलजा, आचार्य प्रमोद, अभिनेत्री अमिषा पटेल और राजीव शुक्ला शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.