Move to Jagran APP

Faridkot, Punjab Lok Sabha Election 2019: मोहम्मद सदीक व रणीके बीच टक्कर में साधु सिंह चुनौती

फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मोहम्मद सदीक व शिअद-भाजपा से गुलजार सिंह रणीके के बीच टक्कर है। हालांकि आप के साधु सिंह भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 06:42 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 06:42 PM (IST)
Faridkot, Punjab Lok Sabha Election 2019: मोहम्मद सदीक व रणीके बीच टक्कर में साधु सिंह चुनौती
Faridkot, Punjab Lok Sabha Election 2019: मोहम्मद सदीक व रणीके बीच टक्कर में साधु सिंह चुनौती

जेएनएन, मोगा। फरीदकोट लोकसभा सीट पर ज्यादा बार अकाली दल का ही कब्जा रहा है, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज कर इ‍तिहास रचा था। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद सदीक, शिअद-भाजपा से गुलजार सिंह रणीके, आम आदमी पार्टी से साधु सिंह और पंजाब डेमोक्रेटिक से मास्टर बलदेव सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल मिलाकर इस सीट पर 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर सीधी टक्कर मोहम्मद सदीक व रणीके के बीच है। हालांकि वर्तमान सांसद आप प्रत्याशी प्रो. साधु सिंह मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

loksabha election banner

1977 में पहली बार यहां लोकसभा के लिए हुई थी वोटिंग 

इस संसदीय क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। फरीदकोट आरक्षित संसदीय सीट में फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो, मोगा, बाघापुराना, निहाल सिंह वाला, धर्मकोट और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा और बठिंडा की रामपुरा फुल विधानसभा सीट शामिल हैं। 1952 में देश के लिए हुए पहले लोकसभा चुनावों में इस सीट का गठन नहीं हुआ था। 1977 में यहां पहली बार लोकसभा निर्वाचन के लिए लोगों ने मतदान किया। वर्ष 2009 में परिसीमन के बाद बादल परिवार के गढ़ की यह सीट आरक्षित कर दी गई। 2014 लोकसभा में इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रोफेसर साधु सिंह निर्वाचित हुए।

1977 से 2014 तक के लोकसभा के नतीजे

वर्ष      उम्मीदवार    पार्टी

1977  प्रकाश सिंह शिअद

1980 गुरबिंदर कौर कांग्रेस

1984 शामिन्दर सिंह शिअद

1989 जगदेव सिंह शिअद

1991 जगमीत सिंह कांग्रेस

1996 सुखबीर सिंह बादल शिअद

1998 सुखबीर सिंह बादल शिअद

1999 जगमीत सिंह बराड़ कांग्रेस

2004 सुखबीर सिंह बादल शिअद

2009 परमजीत कौर गुलशन शिअद

2014 प्रोफेसर साधु सिंह आम आदमी पार्टी

फरीदकोट संसदीय सीट

कुल मतदाता- 15,35716

पुरूष-8,12141

महिला-7,23538

थर्ड जेंडर-37

पोलिंग स्टेशन 1613

जातीय समीकरण

जट्ट सिख-28 प्रतिशत

एससी- 30 प्रतिशत

ब्राहमण-10 प्रतिशत

बहालपुर बिरादरी-5 प्रतिशत

बनिया-10 प्रतिशत

खत्री-8 प्रतिशत

कंबोज-4 प्रतिशत

राजपुत-4 प्रतिशत

मुस्लिम-3 प्रतिशत

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.