Move to Jagran APP

Mizoram assembly election 2023: मिजोरम में मतदान शुरू, 8.52 लाख वोटर करेंगे CM समेत इन दिग्‍गज नेताओं की किस्‍मत का फैसला

Mizoram assembly election 2023 Voting on 40 assembly seats मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर मंगलवार यानी आज मतदान शुरू हो चुका है। लोग वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचने लगे हैं। मिजोरम में 8.52 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन सीटों पर मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा समेत कई मंत्री और दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraPublished: Mon, 06 Nov 2023 06:47 PM (IST)Updated: Tue, 07 Nov 2023 07:26 AM (IST)
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान

 ऑनलाइन डेस्‍क, आइजोल।मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर मंगलवार यानी आज मतदान हो रहा है। मिजोरम में 8.52 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस दौरान, कई दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर लगी है।

loksabha election banner

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।। 1276 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर 8,52,088 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें चार लाख 13 हजार 64 पुरुष और चार लाख 39 हजार 28 महिला मतदाता शामिल हैं।

50 हजार 611 ऐसे युवा मतदाता हैं, जो पहली वोट डालेंगे। इसके अलावा, राज्य में 80 साल से अधिक उम्र के 8490 मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे।

सेरछिप: CM कैंडीडेट को टक्‍कर दे रहे माल्सावमज़ुअल

मिजोरम की इस विधानसभा सीट जोरम नेशनलिस्ट पार्टी  (जेडपीएम) नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से लालडुहोमा पांच बार सीएम ललथनहवला को हराकर विधानसभा पहुंचे थे।

लालडुहोमा को टक्‍कर देने के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नवागंतुक जे. माल्सावमज़ुअल वानचावंग और कांग्रेस उम्मीदवार आर. वानलालट्लुआंगा मैदान में हैं। माल्सावमज़ुअल वानचावंग के चुनावी मैदान में आने से मामला रोचक हो गया है।

आइजोल पूर्व-1: CM और ZPM के उपाध्यक्ष के बीच जंग

मिजोरम की आइजोल पूर्व-1 सीट सबसे चर्चित विधानसभा सीट बनी हुई है। इस सीट पर मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने ताल ठोकी है। उन्होंने टक्‍कर देने के लिए मैदान में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के उपाध्यक्ष लालथन सांगा उतरे हैं। आइजोल पूर्व-1 पारंपरिक रूप से कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला भी हो सकता है।

आइजोल पश्चिम-3:  यहां से दोबारा नहीं जीता कोई प्रत्याशी

आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट से जेडपीएम विधायक वी. एल. जैथनजामा को फिर टिकट मिल गया है। उनके खिलाफ पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता और एमएनएफ उम्मीदवार के. सोमा वेला ने हुंकार भरी है। तीनों ही प्रत्‍याशी एक-दूसरे पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।

बता दें कि साल 2008 में यह विधानसभा सीट अस्तित्व में आई है।  इसके बाद से लगातार किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज नहीं की है।

हच्‍छेक: खेल मंत्री से होगा कांग्रेस और ZPM प्रत्याशियों का मुकाबला

त्रिपुरा सीमा के पास मिजोरम के ममित जिले में स्थित हच्छेक विधानसभा सीट कई मामलों में अहम है। इस सीट से कांग्रेस ने लालरिंडिका राल्‍टे को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला एमएनएफ के उम्मीदवार और मौजूदा राज्‍य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे से है।

बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। वहीं मुख्य विपक्षी दल जेडपीएम ने के.जे. लालबियाकनघेटा को मैदान में उतारा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.