Move to Jagran APP

Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019: अमित शाह बोले- पहले मतदान फिर जलपान

Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019 पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील की।

By TaniskEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 07:30 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 09:02 AM (IST)
Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019: अमित शाह बोले- पहले मतदान फिर जलपान
Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019: अमित शाह बोले- पहले मतदान फिर जलपान

नई दिल्ली, एएनआइ। Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019, महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा सभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया और मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील की। पीएम मोदी ने इसे लेकर तीन ट्वीट किया। वहीं अमित शाह ने अपने ट्वीट में लोगों से जलपान करने से पहले मतदान करने की अपील की।  

loksabha election banner

 पीएम मोदी की युवा लोगों से अपील

पीएम मोदी ने पहला ट्वीट मराठी में किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आज महाराष्ट्र की जनता यह तय करने जा रही है कि अगले पांच साल तक राज्य में सरकार चलाने का मौका किसे देना है। इसलिए महाराष्ट्र के सभी भाइयों और बहनों खास युवा लोगों से मेरी अपील है कि आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व को समृद्ध करें!'

 लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बने

पीएम मोदी अगला ट्वीट हरियाणा के लिए किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें।'

लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह

पीएम मोदी ने इसके बाद अंग्रेजी में ट्वीट किया, 'हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं इन राज्यों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह करता हूं। मुझे उम्मीद है कि युवा लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।'

अमित शाह ने भी किया ट्वीट

अमित शाह ने ट्वीट करके लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए ट्वीट किया,  'सरकार को चुनने के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के विकास और गरीब कल्याण के आधार के रूप में 'स्वराज' के सपने को साकार करता है। मैं महाराष्ट्र में भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि राज्य में स्थिर और ईमानदार सरकार बनाए रखने के लिए वोट करें।

जलपान से पहले वोट

हरियाणा में चुनावों के लिए, शाह ने ट्वीट किया, 'जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार हरियाणा के विकास के लिए सबसे बड़े अवरोधक हैं। विकास और राष्ट्रवाद के लिए आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर बनाए रखेगा। हरियाणा के सभी भाई-बहन जलपान से पहले वोट करें और राज्य की विकास प्रक्रिया में भाग लें।'

24 अक्टूबर को नतीजे

बता दें कि आज महाराष्ट्र में 288 सीटों और हरियाणा में 90 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।मतदाता आज 4400 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। इस दौरान हरियाणा में 1169 और महाराष्ट्र में 3237 उम्मीदवार की किस्मत इवीएम में कैद हो जाएगी। इसके अलावा 18 राज्यों में 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। 24 अक्टूबर यानी गुरुवार दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। 

यह भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election 2019 LIVE Updates : 288 सीटों के लिए वोटिंग जारी, अजीत पवार ने डाला वोट

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election 2019 Live: मतदान शुरू होते ही बूथों पर लगीं लंबी कतारें, महिलाओं व युवाओं में भी उत्‍साह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.