Move to Jagran APP

ह‍िमाचल चुनाव: चंबा में 23 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे तीन लाख वोटर

चंबा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी दंगल में उतरे 23 योद्धाओं के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा।सुबह दस बजे तक आठ फीसद मतदान हुआ है।

By Munish DixitEdited By: Published: Thu, 09 Nov 2017 11:01 AM (IST)Updated: Thu, 09 Nov 2017 11:01 AM (IST)
ह‍िमाचल चुनाव: चंबा में 23 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे तीन लाख वोटर
ह‍िमाचल चुनाव: चंबा में 23 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे तीन लाख वोटर
जेएनएन, चंबा। ज‍िला चंबा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी दंगल में उतरे 23 योद्धाओं के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। आज सुबह आठ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई और यह शाम पांच बजे तक चलेगी। चंबा जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह दस बजे तक आठ फीसद मतदान हुआ है। जैसे-जैसे धूप न‍िकल रही है लोग अपने घरों से मतदान केंद्र की ओर निकलना शुरू हो गए है। जिला के सदर  विस क्षेत्र में पांच, भटियात, भरमौर व डलहौजी और चुराह से चार-चार प्रत्याशी चुनावी रण में आमने-आमने हैं। मतदान प्रक्रिया को बेहतर तरीके से निपटाने के लिए जिला में कुल 601 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया के लिए 3835 चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं 1300 पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।
इनमें से  118 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 22 अतिसंवेदनशील हैं। इसके अलावा 96 अन्य केंद्रों को भी संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
-----------
मतदान प्रक्रिया में चंबा जिला के तीन लाख 53 हजार पांच सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चंबा जिला में पुरूष मतदाताओं की संख्या 180948, जबकि महिला मतदाता 172551 हैं। जिला में सर्विस इलेक्टर की संख्या 1534 है। चंबा सदर हलके में सर्वाधिक 75289 और डलहौजी में सबसे कम 66669 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गत चुनावों की तुलना में इस मर्तबा मतदाताओं की तादाद में 37 हजार 415 अधिक मतदाता मतदान करेंगे।
---------
कितने प्रत्याशी कौन से विस क्षेत्र से
विधानसभा क्षेत्र  प्रत्याशी    
चंबा          05    
चुराह         04    
भटियात       04    
भरमौर        04
डलहौजी      04

कुल सीटें       05
---------------

चंबा   : पवन नैयर भाजपा, नीरज नैयर कांग्रेस, बीके चौगान आजाद, डीके सोनी आजाद, परस राम समाजवादी पार्टी
चुराह  : हंस राज भाजपा, सुरेंद्र भारद्वाज कांग्रेस, डीएस जरयाल आजाद, नंदलाल सपा
भटियात : विक्रम जरयाल भाजपा, कुलदीप पठानिया कांग्रेस, नागेश कुमार आजाद, राहुल रणपतिया आजाद
भरमौर  : जिया लाल भाजपा, ठाकुर सिंह भरमौरी कांग्रेस, ललित ठाकुर आजाद, जनम सिंह आजाद
डलहौजी : डीएस ठाकुर भाजपा, आशा कुमारी कांग्रेस, ध्यान सिंह कम्यूनिष्ट पार्टी, वीरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय एकता मंच

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.