Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabha Election Phase 7: जब एक टॉस ने बदल दी किस्‍मत, जानिए बिहार के सबसे अमीर प्रत्‍याशी की कहानी

Bihar Lok Sabha Election Phase 7 बिहार के सबसे अमीर प्रत्‍याशी की कहानी दिलचस्‍प है। उन्‍होंने टॉस कर मर्चेंट नेवी में जाने का फैसला किया। फिर कैसे बदली किस्‍मत जानिए यहां।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 16 May 2019 12:22 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 09:28 PM (IST)
Bihar Lok Sabha Election Phase 7: जब एक टॉस ने बदल दी किस्‍मत, जानिए बिहार के सबसे अमीर प्रत्‍याशी की कहानी
Bihar Lok Sabha Election Phase 7: जब एक टॉस ने बदल दी किस्‍मत, जानिए बिहार के सबसे अमीर प्रत्‍याशी की कहानी
पटना [जेएनएन]। आपने टॉस से क्रिकेट के फैसले होते तो जरूर देखे-सुने होंगे, लेकिन क्‍या यह टॉस किसी को अरबपति भी बना सकता है? जी हां, बात सोलह आने सही है। यह हकीकत है लोकसभा चुनाव में बिहार के सबसे अमीर प्रत्‍याशी रमेश कुमार शर्मा की। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रामकृपाल यादव तथा राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) की मीसा भारती के साथ वे भी मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं।
रमेश कुमार शर्मा बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रत्‍याशियों में सबसे अमीर तो है हीं, पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड स्‍टार व कांग्रेस प्रत्‍याशी शत्रुध्न सिन्हा से भी बहुत आगे हैं। पूरे देश में भी वे संपत्ति के मामले में अहम हैसियत रखते हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 1107 करोड़ की है।
गरीब परिवार में हुआ था जन्‍म
रमेश कुमार शर्मा की चुनावी बातों के पहले आइए जानते हैं उनका अतीत। जानते हैं, गरीब परिवार में जन्‍म लेकर भी वे कैसे बने अमीर?
टॉस कर लिया मर्चेंट नेवी में जाने कर फैसला
उनके पिता शिक्षक थे और उन्हें भी शिक्षक बनाना चाहते थे, लेकिन रमेश शर्मा की किस्‍मत में तो कुछ और था। बिहार स्‍टेट टेक्स्‍टबुक में नौकरी लगने के बावजूद उन्होंने ज्वाइन नहीं की। आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद नेवी ज्‍वाइन की। इसी दौरान मर्चेंट नेवी ज्‍वायन करने का ऑप्शन आया। असमंजस में फंसे रमेश शर्मा ने तब टॉस का सहारा लिया और मर्चेंट नेवी में चले गए।
रमेश कुमार शर्मा पहले नेवी में गए। वे नेवी छोड़ना नहीं चाहते थे, इसलिए भगवान भोलेनाथ के मंदिर में सिक्का उछालकर फैसला लिया।
एक फैसले ने बदल दी किस्‍मत
रमेश कुमार शर्मा की किस्‍मत इस टॉस ने बदल दी। मर्चेंट नेवी में खूब पैसा कमाने के बाद वे महाराष्ट्र और गुजरात में जमीन खरीदकर इवेंट करने लगे। आज वे मरमरी शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड, अपना इंटरनेमेंट लिमिटेड, अमारा फिल्म प्रोडक्शन लिमिटेड, मल्टी मेरिन सर्विसेज लिमिटेड, फूजी पिक्चर एंड सिनेमा लिमिटेड, फूजी इंजीनयरिंग लिमिटेड आदि 11 कंपनियों के मालिक हैं। वो स्क्रैप का कारोबार करते हैं। पुराने जहाज खरीद कर फिर उसे बेचते हैं।
पीएम मोदी जमकर पर करते रहे हमले
रमेश कुमार शर्मा का कारोबार गुजरात में फैला है, लेकिन वे गुजरात के रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले करते करते रहे हैं। वे जीएसटी और नोटबंदी के खिलाफ हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.