Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: सभी बूथों पर वीवीपैट, देख सकेंगे जिसे वोट दिया उसे पड़ा या नहीं

Lok Sabha Election 2019. वीवीपैट से निकली पर्ची में दूसरे उम्मीदवार का नाम आने पर दे सकेंगे चुनौती। गलत चुनौती देने पर 1000 का जुर्माना या छह माह की कैद हो सकती है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 02:48 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 02:48 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: सभी बूथों पर वीवीपैट, देख सकेंगे जिसे वोट दिया उसे पड़ा या नहीं
Lok Sabha Election 2019: सभी बूथों पर वीवीपैट, देख सकेंगे जिसे वोट दिया उसे पड़ा या नहीं

रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 -  लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में पहले चरण की तीन सीटों पलामू, लोहरदगा तथा चतरा में सोमवार को होनेवाले मतदान में सभी 6072 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मतदाता देख सकेंगे कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है उसे पड़ा या नहीं। मतदान करने के बाद वीवीपैट मशीन में एक पर्ची सात सेकंड तक दिखेगी, जिसमें पता चलेगा कि किसे वोट पड़ा। इसके बाद यह पर्ची स्वत: उसमें बने बॉक्स में चली जाएगी।

loksabha election banner

यदि कोई मतदाता पूरी तरह आश्वस्त हो जाता है कि उक्त पर्ची में उस उम्मीदवार का नाम नहीं था जिसने उसे वोट दिया है तो वह उसी समय पीठासीन पदाधिकारी को यह चुनौती दे सकेगा कि जिस उम्मीदवार को उसने वोट दिया उसके नाम के बजाए दूसरे उम्मीदवार का नाम वीवीपैट की पर्ची में दिखा। इसे लेकर मतदाता को वहीं पर एक फार्म भरकर देना होगा। इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी अपने सामने फिर से वोट कराएंगे। इसमें सही उम्मीदवार का नाम आने पर संबंधित मतदाता के विरुद्ध गलत चुनौती देने के आरोप में 1000 रुपये का जुर्माना, छह माह की सजा या दोनों कार्रवाई हो सकती है। यदि शिकायत सही हुई तो वहां अविलंब मतदान बंद कर इसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर को दी जाएगी। 

कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, कारखानों में रहेगा अवकाश
मतदान के दिन तीनों संसदीय क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। इन क्षेत्रों के सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, कारखानों में अवकाश रहेगा। सभी निजी प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रमों आदि को अपने कामगारों को मतदान के दिन अवकाश देना होगा ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके लिए वे उनका वेतन भी नहीं काट सकेंगे। 

फैक्ट फाइल 
पलामू (एससी सीट) 
कुल मतदाता : 18,76,378 
पुरुष मतदाता : 10,11,239 

महिला मतदाता : 8,65139 

थर्ड जेंडर : शून्य 

18-19 वर्ष के मतदाता : 38,133 

कुल मतदान केंद्र : 2,426

शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्र : 169

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र : 2,257

जितने बूथों से होगी वेबकास्टिंग : 214

मतदान कर्मी :  8,910, 

कुल उम्मीदवार : 19 

विष्णु दयाल राम (भाजपा), घूरन राम (राजद), सुषमा मेहता (सीपीआइ एमएल), उमेश कुमार पासवान (वोटर पार्टी इंटरनेशनल), सत्येंद्र कुमार पासवान (भारतीय समानता समाज पार्टी), अंजना भुइयां (बसपा), मदन राम (सीपीआइ) बबन भुइयां (जयप्रकाश जनता दल), बालकेश प्रसाद (अंबेडकर नेशनल कांग्रेस), अमङ्क्षरद्र पासवान (भारतीय लोक सेवा दल), प्रयाग राम (प्राउटिस्ट सर्व समाज), उदय कुमार पासवान (जनसंघर्ष विराट पार्टी), श्याम नारायण भुइयां (बहुजन मुक्ति पार्टी)  विजय राम,  दिनेश राम, जोरावर राम, श्रवण कुमार रवि, विजय कुमार, रामजी पासवान (सभी निर्दलीय)। 

लोहरदगा (एसटी सीट)

कुल मतदाता : 12,27,510 

पुरुष मतदाता : 6,26,098 

महिला मतदाता : 6,01,405 

थर्ड जेंडर : 07 

18-19 वर्ष के नए मतदाता : 16,495  

कुल मतदान केंद्र : 1,747

शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्र : 76

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र : 1,671

जितने बूथों से होगी वेबकास्टिंग : 113

मतदान कर्मी  : 7,005

कुल उम्मीदवार : 14 

सुदर्शन भगत (भाजपा), सुखदेव भगत (कांग्रेस), देवकुमार धान (झारखंड पार्टी), सनियां उरांव (झारखंड मजदूर यूनियन), श्रवण कुमार पन्ना (बहुजन समाज पार्टी), रघुनाथ महली (शिव सेना), दिनेश उरांव (ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस), ईकुस धान, आनंद पॉल तिर्की, अंबर सौरव, अजीत कुमार भगत,  संजय उरांव, आलोन बाखला, कलिंद्र उरांव (सभी निर्दलीय)। 

चतरा 

कुल मतदाता : 14,22,805 

पुरुष मतदाता : 7,48,595 

महिला मतदाता : 6,74,206 

थर्ड जेंडर : 04 

18-19 वर्ष के नए मतदाता : 22,207  

कुल मतदान केंद्र : 1,899

शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्र : 62

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र : 1,837

जितने बूथों से होगी वेबकास्टिंग : 162

मतदान कर्मी :  9,812,  

कुल उम्मीदवार : 26 

सुनील कुमार सिंह (भाजपा), मनोज कुमार यादव (कांग्रेस), सुभाष प्रसाद यादव (राजद), सागर राम (अखिल भारतीय हिंदू महासभा), रामानंद दास (भारतीय सर्वोदय पार्टी), अर्जुन कुमार (सीपीआइ), नागेश्वर गंझू (बसपा),  पंकज रंजन (झारखंड पीपुल्स पार्टी), अब्दुल रज्जाक अंसारी (सदान विकास पार्टी), आशुतोष कुमार (पूर्वांचल जनता पार्टी), भागलपुरी यादव, योगेंद्र यादव, अरुण यादव, धनंजय कुमार, रमेशी राम, पवन कुमार, नंदलाल प्रसाद, प्रदीप कुमार, बगेंद्र राम, प्रमोद टोप्पो, जैदुल्लाह अंसारी, मनोज कुमार पांडेय, राजेंद्र साहू, शौकत अली, दुलेश्वर साव तथा अयूब खान (सभी निर्दलीय)। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.