Move to Jagran APP

Himachal Lok Sabha Elections 2019: हिमाचल में 71 फीसद मतदान

Voting in Himachal. हिमाचल प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच चार सीटों पर मतदान हुआ।

By Sachin MishraEdited By: Published: Sun, 19 May 2019 07:06 AM (IST)Updated: Sun, 19 May 2019 05:57 PM (IST)
Himachal Lok Sabha Elections 2019: हिमाचल में 71 फीसद मतदान
Himachal Lok Sabha Elections 2019: हिमाचल में 71 फीसद मतदान

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। प्रदेश में पांच बजे तक 66.48 फीसद मतदान हुआ था। देर रात को आए आंकड़े के अनुसार हिमाचल में 71 फीसद वोट पड़े हैं, जो एक रिकॉर्ड है।

loksabha election banner

चार बजे तक 62 व तीन बजे तक कुल 58.1 फीसद मतदान हुआ था। प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान सिरमौर जिला में दर्ज किया गया। यहां पर 61.9 फीसद मतदान हुआ चुका है। इसके बाद उना जिला में 61, कुल्लू में 60 व मंडी में 60.10 फीसद मतदान हो चुका है।

मतदान फीसद के मामले में चंबा जिला में 58, कांगड़ा जिला में 52, जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला में 55.6, हमीरपुर में 58.52, बिलासपुर में 59, सोलन जिला में 59.24, शिमला जिला में 54 24 व दूसरे जनजातीय जिला किन्नौर में 58.2 फीसद मतदान हुआ। एक बजे तक 48 फीसद मतदान हुआ। 11 बजे तक 27 फीसद मतदान हुआ है। प्रदेश के सभी 12 जिलों में मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर में सर्वाधिक 30 फीसद से अधिक मतदान हुआ। कांगड़ा जिला में 26.9 फीसद मतदान हुआ। शिमला जिला में 26.5, हमीरपुर जिला में 30.9, चंबा जिला में 28 फीसद, कुल्लू जिला में 26.1 फीसद ऊना जिला में 23 फीसद, सिरमौर जिला में 25 फीसद, मंडी जिला में 30.46 फीसद, लाहौल- स्पीति जिला में 28.11 फीसद, बिलासपुर जिला में 30 फीसद, सोलन जिला में 22.3 फीसद, किन्नौर जिला में 24.8 फीसद मतदान हुआ।

नाहन के 40 वर्षीय नरेश चंद पालकी में पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

मतदान में तीन जिले आगे
प्रदेश में हो रहे मतदान को लेकर मंडी जिला में सर्वाधिक मतदान हो चुका है। मतदान के मामले में हमीरपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा। बिलासपुर जिला में 30 फीसद मतदान हो चुका है जो कि तीसरे स्थान पर है। मंडी में 30.46 हमीरपुर में 30.9 बिलासपुर में 30 फीसद मतदान हुआ

सुबह नौ बजे तक 14 फीसद मतदान हुआ है। कांगड़ा में 18, मंडी, 14, ऊना में 12, सोलन में 12.4, बिलासपुर में नौ, सिरमौर में 12, किन्नौर में 12, हमीरपुर में 14.5, चंबा में 12.3, कुल्लू जिला में 16.4 व मनाली के शलीण में सर्वाधिक 31 फीसद मतदान हुआ है। 

मतदान के बाद इस अंदाज में दिखा धूमल परिवार।

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। प्रदेश में खराबी के कारण अब तक नौ  ईवीएम को बदलना पड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर मंडी जिला के सुंदरनगर में वोट डाला। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, उनकी पत्नी मधु बिंदल, पुत्रवधू उषा बिंदल, पुत्र डॉक्टर विवेक बिंदल ने लाइन में लगकर अपना वोट कास्ट किया। इस बीच, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी मंडी संसदीय क्षेत्र के बल्ह हलके के ङडौर बूथ पर मतदान करने पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर हलके के बूथ 76 पर बेटे विक्रमादित्य सिंह व पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ मतदान करने पहुंचे।

मतदान हमारी जिम्मेदारीः जयराम ठाकुर 
इस बीच, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मतदान हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आज हमने सिराज के पोलिंग बूथ मुरहाग में परिवार सहित मतदान कर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। मेरा प्रदेश के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान अवश्य करें। आपके कीमती मत से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल।

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के मतदान केंद्र संख्या 36 पर अपना वोट डाला।

इस बार के लोकसभा चुनाव में 14 राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय 45 उम्मीदवारों का भविष्य 53.30 लाख मतदाता तय किया। 

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने तीन, राष्ट्रीय आजाद मंच व स्वाभिमान पार्टी ने दो-दो सीटों जबकि अन्य राजनीतिक दलों ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।

संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं का आंकड़ा

संसदीय क्षेत्र, मतदान केंद्र, पुरुष मतदाता, महिला मतदाता, ट्रांसजेंडर ,कुल
कांगड़ा, 1874, 727384, 699934, 20,1427338

मंडी, 2079, 650796, 630661,05, 1281462

हमीरपुर,1764, 691683, 670579,07,1362269

शिमला,2006,654248,604822,15,1259085

कुल,7723,2724111,2605996,47,5330154

पहली बार किया मतदान
मतदाता,संख्या
पुरुष,82500
महिला,69880
ट्रांसजेंडर,10
कुल,1,52,390

प्रदेश में 30 वर्ष से कम आयु के मतदाता
पुरुष,695189
महिला,639599
ट्रांसजेंडर,35
कुल,1334823

यह भी जानें
-999 ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है।

-लाहुल स्पीति के लिंगर मतदान केंद्र में सबसे कम 37 मतदाता हैं।

-ऊना के संतोषगढ़ केंद्र में सबसे अधिक 1359 मतदाता हैं।

-विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई पर लाहुल स्पीति का टाशीगांग मतदान केंद्र है। यह समुद्रतल से 15,256 फुट की ऊंचाई पर हैं और वहां 49 लोग मतदान करेंगे।

-बंजार के शक्ति पो¨लग बूथ पर सबसे अधिक 20 किलोमीटर पैदल जाना पड़ेगा, जहां 86 मतदाता हैं।

-प्रदेश के 136 मतदान केंद्रों पर सभी महिला कर्मचारी तैनात होंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में दो महिला बूथ होंगे।

-10 मतदान केंद्र केवल दिव्यांग मतदान कर्मियों संचालित किए जा रहे।

-हमीरपुर, मंडी और लाहुल स्पीति में महिला मतदाताओ की संख्या अधिक है। हमीरपुर में यह संख्या 1,042 प्रति 1,000 पुरुष जबकि लाहुल स्पीति और मंडी में 1,009 प्रति 1,000 पुरुष मतदाता हैं।

-प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या 7,723 है। इनमें से 373 अतिसंवेदनशील और 946 संवदेनशील मतदान केंद्र हैं। सात अस्थायी मतदान केंद्र वृद्ध व अस्वस्थ मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं।

-मतदान के संचालन के लिए 7730 पीठासीन अधिकारी, 23190 मतदान अधिकारी लगाए गए हैं

-निष्पक्ष चुनाव के लिए नौ सामान्य पर्यवेक्षक, पांच व्यय पर्यवेक्षक और दो पुलिस पर्यवेक्षक तैनात हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.