Move to Jagran APP

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे, दरभंगा से भी एक नामांकन

मंगलवार को झंझारपुर क्षेत्र से पांच उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे अंतिम तिथि 04 अप्रैल को। समस्तीपुर उजियारपुर और दरभंगा में अधिसूचना जारी नामांकन शुरू।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 02 Apr 2019 09:31 PM (IST)Updated: Tue, 02 Apr 2019 09:31 PM (IST)
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे, दरभंगा से भी एक नामांकन
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से सात प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे, दरभंगा से भी एक नामांकन

मधुबनी, जेएनएन। जिले के झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया बीते 28 मार्च से ही प्रारंभ है। जबकि इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि कल 04 अप्रैल है। हालांकि इस क्षेत्र से अब तक कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल कर दिया है। जबकि इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए अब तक कुल 17 लोगों द्वारा एनआर कटाया जा चुका है।

loksabha election banner

 मंगलवार को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से जिन पांच प्रत्याशियों ने समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी दुर्गानंद झा के कार्यालय प्रकोष्ठ में उनके समक्ष जिन्होंने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया, उनमें निर्दलीय उम्मीदवार संजय भारतीय व बब्लू गुप्ता, शिवसेना उम्मीदवार रामानंद ठाकुर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अर्थात राकांपा उम्मीदवार डॉ. विनय कुमार झा एवं आम अधिकार मोर्चा उम्मीदवार रमेश कुमार कामत उर्फ रमेश कामत शामिल हैं।

 रमेश कामत व डॉ. विनय कुमार झा दो-दो सेटों में तथा शेष उम्मीदवार एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सोमवार को समाजवादी जनता दल (डेकोक्रेटिक) उम्मीदवार के रुप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने चार सेटों में तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के उम्मीदवार के रुप में लक्ष्मण प्रसाद यादव ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस प्रकार अब तक नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

 गौरतलब है कि नामांकन को लेकर समहारणालय व आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह वैरिकेङ्क्षडग की भी व्यवस्था की गई है।

 हालांकि इस क्षेत्र से नामांकन कराने के लिए अब तक कुल 17 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है। इसमें से सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल भी दाखिल कर दिया है। नामांकन के लिए एनआर कटाने वाले अन्य उम्मीदवारों में मेहसे निवासी रमेश कामत उर्फ रमेश कुमार कामत ने आम अधिकार मोर्चा पार्टी उम्मीदवार के रुप में, लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी गुलाब यादव राजद उम्मीदवार के रुप में, फुलपरास थाना क्षेत्र के पैंता निवासी बिपीन कुमार ङ्क्षसहवैत निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में, राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोसांई टोल निवासी रामानंद ठाकुर शिवसेना उम्मीदवार के रुप में, जयनगर प्रखंड क्षेत्र के बेला निवासी राजकुमार ङ्क्षसह बसपा उम्मीदवार के रुप में, झंझारपुर बाजार निवासी ओम प्रकाश पोद्दार निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में हैं।

 वहीं, भारतीय मित्र पार्टी के उम्मीदवार के रुप में राजनगर प्रखंड क्षेत्र के रघुवीरचक निवासी छेदी राम, निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अंधराठाढ़ी निवासी गणपति झा के अलावा अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ी निवासी प्रभात प्रसाद, राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी निवासी विनय कुमार झा, लदनियां थाना क्षेत्र के पथराही निवासी सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, जयनगर थाना क्षेत्र के बेला निवासी बबलू गुप्ता तथा अंधरामठ लौकही थाना क्षेत्र के गढिय़ा निवासी संजय भारतीया ने भी एनआर कटाया है। विनय कुमार झा ने राकांपा उम्मीदवार के रुप में, सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार के रुप में तथा अरेड़ थाना क्षेत्र के परजुआर निवासी रत्नेश्वर झा ने आदर्श मिथिला पार्टी उम्मीदवार के रुप में एनआर कटाया है।  
दरभंगा से सरोज चौधरी ने किया नामांकन
नामांकन के पहले दिन मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के सरोज कुमार चौधरी शामिल है। वे बिरौल के नौडेगा बलहा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बोऑरी के निवासी है। बता दें कि मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा एक रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है।
समस्तीपुर। निर्वाचन आयोग के द्वारा चौथे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन कार्य प्रारंभ हो गया। समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन किसी ने भी नामांकन पत्र जमा नही किया है। समाहरणालय में ही दोनों क्षेत्र का नामांकन होगा। नामांकन का कार्य 9 अप्रैल तक चलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.