Move to Jagran APP

Run For Vote: तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुजरात में हुई मैराथन दौड़, सभी 25 सीटों पर 7 मई को होगी वोटिंग

Run For Vote पिछले दो चरण में देश में मतदान प्रतिशत कम रहा है। ऐसे में अगले चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के​ लिए गुजरात में रन फॉर वोट मैराथन का आयोजन किया गया। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने के उद्देश्य से अहमदाबाद में यह दौड़ आयोजित हुई। इस दौरान विशाल रंगोली भी बनाई गई।

By Jagran News Edited By: Deepak Vyas Published: Sun, 05 May 2024 12:48 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 12:48 PM (IST)
Run For Vote: तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुजरात में हुई मैराथन

Run For Vote चुनाव डेस्क। गुजरात में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 'रन फॉर वोट' मैराथन का आयोजन किया गया। अहमदाबाद में रविवार सुबह लोगों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। इस मैराथन का उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और युवाओं को वोट डालने के लिए जागरुक करना है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को आयोजित किया जाएगा। इस चरण में गुजरात की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

loksabha election banner

गुजरात में 'रन फॉर वोट' मैराथन के लिए रविवार सुबह ही लोग तैयार थे। इस मैराथन के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। गुजरात में सभी सीटों पर एकसाथ वोट डाले जाएंगे। यह मतदान 7 मई को होगा।  युवाओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए रविवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद में 'रन फॉर वोट' मैराथन का आयोजन किया गया।

Also Read: '400 पार भाजपा की नहीं, देश की जरूरत', बोले अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष; RSS और CAA-NRC पर भी रखे विचार, पढ़ें खास बातचीत

मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए हुई मैराथन

मैराथन का आयोजन 100 प्रतिशत मतदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सुचारु मतदान के प्रति लोगों से आग्रह करने और लोगों की चुनाव में भागीदारी बढ़े, इसके तहत (एसवीईईपी) अभियान के हिस्से के रूप में मैराथन का आयोजन किया गया था। यह जानकारी एसवीईईपी के जॉइंट सीईओ अशोक बी पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग लगातार मतदाताओं के लिए जागरुकता को लेकर अभियान चला रहा है। अब तक दो चरणों का मतदान हो चुका है।

भीषण गर्मी के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनौती

तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस समय देश के उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का दौर बना हुआ है। ऐसे में चुनाव आयोग के लिए ये चुनौती बनी हुई है कि भीषण गर्मी में मतदाता घर से बाहर निकलकर वोट डाल सकें।

मतदान जागरुकता के लिए 18 घंटे में बनाई विशाल रंगोली

लोगों को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए अहमदाबाद मॉल में एक विशाल रंगोली भी प्रदर्शित की गई है। 60x12 फीट की रंगोली में मतदान जागरुकता का संदेश दिया गया। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम संचालित करने वाले नोडल अधिकारी डॉ. योगेश पारेख ने बताया कि इस विशाल रंगोली बनाने में 18 घंटे का वक्त लगा। रंगोली बनाने में 350 किलोग्राम रंगों का उपयोग किया गया था। रंगोली को बनाने का उद्देश्य अहमदाबाद को सबसे अधिक मतदान वाला क्षेत्र बनाना है।

डेढ़ महीने से चल रहा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

पारेख ने बताया कि 'स्वीप गतिविधि के तहत मतदान जागरुकता के ​तहत करीब डेढ़ महीने से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पिछले दो चरणाों में विभिन्न राज्यों में मतदान का कम प्रतिशत देखते हुए मतदाताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने के बारे में उन्हें जागरुक करने का लक्ष्य है।

गुजरात में सभी 25 सीटों पर एक ही चरण में मतदान

गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में यानी 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले केरल में भी एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान कराया गया था। देशभर में मतगणना 4 जून को होगी।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: क्या अग्निवीर को मुद्दा बनाने में असफल रही कांग्रेस? जहां हुआ सबसे अधिक विरोध, वहीं चर्चा से गायब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.