महोबा, जेएनएन। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में चरखारी विधानसभा के फंदना बूथ पर सोमवार को पुनर्मतदान कराया गया। यहां पिछले बार हुए मतदान में 4.24 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। पहले यहां पर 72 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था लेकिन दोबारा हुई वोटिंग में 65.76 प्रतिशत वोटरों ने ही वोट डाले हैं।
इसलिए कराया गया पुनर्मतदान
29 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फंदना बूथ पर भी सुबह से शाम तक बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक मतदान हुआ था। देर शाम पोलिंग पार्टी जब पॉलीटेक्निक पहुंची तो बस्ते से कंट्रोल यूनिट गायब थी। इसपर अफसरों ने रात में ही फंदना गांव पहुंचकर घर-घर पूछताछ करते हुए कंट्रोल यूनिट की तलाश की थी। सुबह ग्रामीणों को झाड़ी के पास सीमेंट की फटी बोरी के अंदर कंट्रोल यूनिट पड़ी मिली थी। पुलिस ने कंट्रोल यूनिट कब्जे में लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों के सुपुर्द की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने घटना से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया था। इसपर निर्वाचन आयोग के आदेश पर सोमवार को फंदना में पुनर्मतदान कराया गया।
धीरे धीरे बढ़ी मतदान की रफ्तार
फंदना बूथ पर पहले जैसा मतदाताओं में उत्साह नजर नहीं आया। सुबह बूथ पर कुछ ही मतदाता पहुंचे, इसके बाद दिन भर एक या दो मतदाता वोट डालने को आते रहे। सुबह मतदान प्रतिशत ठीक रहा और 11 बजे तक 37.60 फीसद वोट पड़ गए। दोपहर होने पर बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा, फिर धूप कम होने पर एक बार मतदाताओं की चहल पहल शुरू हुई। इस तरह शाम छह बजे तक 65.76 प्रतिशत ही वोट पड़े। जबकि यहां पहली बार हुए मतदान में 72 फीसद वोटिंग हुई थी। पुनर्मतदान में 4.24 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। जबकि मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने के लिए दिन में कई बार गांव में डुग्गी भी पिटवाई गई।
यह भी पढ़ें : ईवीएम जमा करने पहुंची पोलिंग पार्टी तो कंट्रोल यूनिट गायब देख उड़ गए होश, फिर घर-घर हुई तलाशी
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।