Move to Jagran APP

LokSabha Election 2019: राज बब्बर और प्रीता हरित ने जारी किया घोषणा पत्र

आगरा और फतेहपुरसीकरी के स्थानीय मुद्दों को तवज्जो देते हुए रखी अपनी बात। महिला विवि और फुटवियर इंडस्ट्री के विकास का किया वादा।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 12:30 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 12:30 PM (IST)
LokSabha Election 2019: राज बब्बर और प्रीता हरित ने जारी किया घोषणा पत्र
LokSabha Election 2019: राज बब्बर और प्रीता हरित ने जारी किया घोषणा पत्र

आगरा, जागरण संवाददाता। कांग्रेस प्रत्याशियों ने आगरा और फतेहपुरसीकरी सीट पर अपने घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी किए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं फतेहपुरसीकरी सीट से उम्मीदवार राज बब्बर ने आलू, महिला विवि और फुटवियर इंडस्ट्री को लेकर वादे किए हैं। वहीं आगरा की प्रत्याशी प्रीता हरित ने बेघरों को घर मुहैया कराने की बात कही।

prime article banner

हरियाली वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें आलू किसानों को समर्थन मूल्य देने के लिए एक व्यापक योजना लाने को कहा है। साथ ही आलूू की उपज के लिए पारिश्रमिक मूल्य प्रदान करने एवं क्षेत्र में आलू प्रसंस्करण कारखाने की स्थापना के लिए कार्य करने को भी कहा है।

उन्होंने कहा कि नए अनाज भंडारण गृह बनाने के साथ साथ मौजूदा अनाज भंडारण गृह की क्षमता में बढ़ोत्तरी का काम करेंगे। बाह, फतेहाबाद, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ क्षेत्र में फसलों और सब्जियों के लिए लिए कोल्ड स्टोरेज इकाइयों का निर्माण करेंगे।

बाह विस क्षेत्र में हरिया से रंजीतपुरा तक एक ओवरब्रिज का निर्माण तथा आगरा से इटावा के बीच ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का प्रस्ताव पारित कराने का प्रयास करेंगे।

फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में मौजूद लेदर फुटवियर इंडस्ट्री के विकास हेतु योजना बनाएंगे। साथ ही क्षेत्र में महिला विवि स्थापित करने का प्रयास करने को भी वादा किया।

आगरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रीता हरित ने कहा कि एक तरफ बीजेपी का मोदी मॉडल है, जिसने नोटबंदी करके अर्थव्यवस्था को तबाह किया। रोजी-रोटी छीन ली। डर और नफरत फैलाकर सामाजिक ताने बाने को तहस नहस कर दिया। दूसरी तरफ आपके सामने जांचा, परखा और खरा कांग्रेस मॉडल है। जिसने समावेशी विकास और जवाबदेह सरकार देकर देश को मजबूत बनाया है। हमने घोषणा पत्र में पीडि़त शोषित वर्ग का खास ध्यान रखा है। जैसे बेघर और भूमिहीनों को वास भूमि का अधिकार मिले। इस दौरान पूर्व मंत्री डा. कृष्णवीर कौशल, हाजी अबरार हुसैन, दुष्यंत शर्मा, राम टंडन व शब्बीर अब्बास भी मौजूद रहे।

नमो चाय वाले से हो गए हलवाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने नमो लिखे भोजन के पैकेट वितरित करने के सवाल पर कहा कि नमो हो गए हैं हलवाई। पहले नमो चाय वाले थे, लेकिन अब वो हलवाई हो गए हैं। आगरा में कई हलवाई प्रसिद्ध हैं, लेकिन नमो हलवाई अब इंटरनेशनल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में सेना, सेना के प्रतीकों के इस्तेमाल पर रोक लगाने और आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग उन्होंने की। राज बब्बर हरियाली वाटिका में मीडिया से वार्ता कर रहे थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.