Move to Jagran APP

LokSabha Elections 2019 : प्रियंका, राहुल ने भरा जोश ; अब गांव-गांव जाकर लोगों को देंगे पार्टी का संदेश

राहुल गांधी की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं के टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 08 Apr 2019 11:42 AM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 04:14 PM (IST)
LokSabha Elections 2019 : प्रियंका, राहुल ने भरा जोश ; अब गांव-गांव जाकर लोगों को देंगे पार्टी का संदेश
LokSabha Elections 2019 : प्रियंका, राहुल ने भरा जोश ; अब गांव-गांव जाकर लोगों को देंगे पार्टी का संदेश

गोरखपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां पूरी तरह से हाईटेक हो गई हैं। सभी पार्टियां सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर व अन्य संचार माध्यमों से प्रचार में जुट गई हैं। कांग्रेस पार्टी भी हाईटेक तरीके से प्रचार कर रही है, लेकिन पार्टी के इस प्रचार का फायदा कार्यकर्ता आम जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

loksabha election banner

पार्टी के मंडल प्रभारी ईश्वर चंद्र शुक्ल का कहना है कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की रैली से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा हुआ है। अब सभी कार्यकर्ता निचले स्तर तक जा कर लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे। राहुल गांधी की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं के टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यही टीम हर गांव में जाकर लोगों को कांग्रेस की घोषणाओं के बारे में बताएगी।

जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि विधानसभा प्रभारियों व सह प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। विधान सभा प्रभारी ब्लाक अध्यक्षों को पार्टी का संदेश पहुंचा रहे हैं। ब्लाक अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्षों को संदेश फारवर्ड कर रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के रैलियों की वीडियो व आडियो भी कार्यकर्ताओं में आमजनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिदिन शेयर किया जा रहा है।

कांग्रेस का राष्ट्रवाद मुहर का मोहताज नहीं : शिशुपाल सिंह

कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी व वरिष्ठ नेता शिशुपाल सिंह पुरोहित ने कहा है कि कांग्रेस का राष्ट्रवाद किसी के मुहर का मोहताज नहीं है। आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के योगदान के मुकाबले अन्य पार्टियों का योगदान शून्य रहा। पार्टी के घोषणा पत्र से विपक्षी दलों में हलचल मच गई है, जिसके कारण देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। महानगर स्थित एक होटल में लोकसभा चुनाव से संबंधित विचार मंथन बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में पांच करोड़ महिलाओं को 72 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने का वादा किया गया है, जिससे 25 करोड़ लोग सीधे लाभान्वित होंगे। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि बूथों की मजबूती के लिए जिला पदाधिकारियों को ब्लाकवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। संचालन गोरखलाल श्रीवास्तव ने किया। बैठक में डॉ.टीपी शाही, रामजनम यादव, डॉ.सुरहीता करीम, शरदेंदु पांडेय, राणा राहुल सिंह, रामाश्रय त्रिपाठी, डा.एसपी त्रिपाठी, अरुण अग्रहरि, विजय सिंह, संजय चौबे, जयंत पाठक, संजीव सिंह सोनू, शहला अहरारी, डा.पीएन भट्ट, स्नेहलता, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रेमलता चतुर्वेदी, प्रो. रामनरेश चौधरी, हजारी जायसवाल, जितेंद्र पांडेय, निर्मला पासवान, चंद्रकेश पाठक, स्वप्निल श्रीवास्तव, बादल चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.