Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2019: सवा लाख नये मतदाता बनेंगे गिरिडीह के भाग्य विधाता

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी तेज है वहीं संबंधित राजनीतिक दल भी अपना गुणा-भाग जोड़ने में लग गए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार के नये मतदाता सब पर भारी पड़ने वाले हैं।

By Deepak PandeyEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 10:35 AM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 10:35 AM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: सवा लाख नये मतदाता बनेंगे गिरिडीह के भाग्य विधाता
Lok Sabha Elections 2019: सवा लाख नये मतदाता बनेंगे गिरिडीह के भाग्य विधाता

जागरण संवाददाता, बोकारो: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी तेज है, वहीं संबंधित राजनीतिक दल भी अपना गुणा-भाग जोड़ने में लग गए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार के चुनाव में नये मतदाता सब पर भारी पड़ने वाले हैं। पांच वर्ष में यह अंतर 1 लाख 17 हजार से अधिक हो गया है।

loksabha election banner

यही वजह है कि अधिकांश राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। गिरिडीह संसदीय सीट पर इस बार का मुकाबला कड़ा होने वाला है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनाव में पांच वर्षों के अंतराल में 1 लाख 17 हजार 748 नये मतदाता जुड़े । 2014 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र में 15 लाख 11 हजार 644 मतदाता थे। इनमें 811587 पुरुष व 700052 महिलाएं थी। इस बार कुल मतदाता 16 लाख 29 हजार 387 है। इनमें से 57134 पुरुष व 60614 महिलाएं पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

इन नये मतदताओं को जो भी दल अपने मुद्दों को समझाने में कामयाब होगा, उसके जीत की राह उतनी ही आसान होगी। यही वजह है कि चुनाव में संबंधित राजनीतिक दल अपने-अपने महिला संगठनों को सक्रिय करने में लगे हुए हैं। इसके लिए सोशल मीडिया को सहारा बनाया जा रहा है।

गिरिडीह में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा       मतदाताओं की संख्या

गिरिडीह           255187

डुमरी               260668

गोमिया            268468

बेरमो               301387

टुंडी                  270127

बाघमारा            273550

--------------------------

कुल मतदाता      1629387


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.