Move to Jagran APP

Election 2024: पहले चरण में 16% प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, सात पर हत्‍या तो 17 पर महिलाओं पर जुर्म करने का आरोप

Lok Sabha Election 2024 सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद सियासी दलों का दागियों पर भरोसा बरकरार है। पहले चरण में 251 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सात प्रत्याशियों पर हत्या के केस दर्ज हैं। 17 पर महिलाओं पर अत्याचार के केस हैं। वहीं 35 प्रत्याशियों पर भड़काऊ भाषण के मामले हैं। पढ़ें पहले चरण से जुड़े रोचक आंकड़े।

By Ajay Kumar Edited By: Ajay Kumar Published: Tue, 16 Apr 2024 06:42 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 06:42 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024: एडीआर की रिपोर्ट मेें चौंकाने वाले खुलासे।

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में देशभर में 1625 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 1618 प्रत्याशियों के शपथपत्रों का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने विश्लेषण किया। इस दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

loksabha election banner

16 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक केस

1618 में से 251 प्रत्याशियों (16%) ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की बात स्वीकारी है। वहीं 10 फीसदी यानी 160 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों का जिक्र शपथ पत्र में किया है। हालांकि एडीआर ने सात उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट न होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया है। 14 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामलों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: अगर एक अप्रैल को 18 वर्ष की उम्र हुई पूरी तो लोकसभा चुनाव में कर सकेंगे मतदान, बस करना होगा ये काम

19 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। सात प्रत्याशियों पर हत्या की धारा में मामला दर्ज है। वहीं 17 उम्मीदवारों पर महिलाओं पर अत्याचार के मामले दर्ज हैं। पहले चरण के 35 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले दर्ज हैं। इसकी घोषणा उन्होंने शपथ पत्र में की है।

किस दल के कितने प्रत्याशियों पर आपराधिक केस

पहले चरण में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चार में से चारों प्रत्याशियों (100%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के 22 में से 13 (59%), समाजवादी पार्टी (सपा) के सात में से तीन (43 %), भाजपा के 77 में से 28 (36%), एआईएडीएमके के 36 में से 13 (36 5), कांग्रेस के 56 में से 19 (34 %) , बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 86 में से 11 (13 %) प्रत्याशियों ने आपराधिक मामलों का जिक्र शपथ पत्र में किया है।

किस दल में कितने करोड़ पति

पहले चरण के 1618 प्रत्याशियों में से 450 करोड़पति हैं। प्रतिशत में यह आंकड़ा 28% बनता है। आरजेडी के चारों प्रत्याशी करोड़पति हैं। एआईएडीएमके के 36 में से 35 (97%), डीएमके के 22 में से 21 (96%), BJP के 77 में से 69 (90%), कांग्रेस के 56 में से 49 (88 %) और बसपा के 86 मे से 18 (21 प्रतिशत) प्रत्याशी करोड़ पति हैं।

पहले चरण की 42 फीसदी सीटें संवेदनशील

पहले चरण की 42 फीसदी सीटें संवेदनशील हैं। यानी 102 सीटों में से 42 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। यहां तीन या इससे अधिक प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

इन प्रत्याशियों के पास सबसे अधिक संपत्ति

पहले चरण के 10 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 10 घोषित की है। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ पहले चरण के सबसे ज्यादा संपत्ति वाले प्रत्याशी हैं। इनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ से अधिक है।

तमिलनाडु की इरोड लोकसभा सीट से एआईएडीएमके प्रत्याशी अशोक कुमार दूसरे स्थान पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 662 करोड़ रुपये है। तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवनाथन यादव 304 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इन प्रत्याशियों के पास सबसे कम संपत्ति

थूथुकुडी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पोनराज के. ने 320, महाराष्ट्र के रामटेक से निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिक गेंदलालजी डोके ने 500 और तमिलनाडु की चेन्नई उत्तर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सूरियामुथु ने 500 रुपये अपनी कुल संपत्ति घोषित की है।

यह भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ उतरा भाजपा विधायक, लोग बोले- कार्यकर्ता तो हैं नहीं पोस्टर कौन लगा जाता है?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.