Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: गौतमबुद्धनगर में टूटा पिछला रिकॉर्ड, 62.7% वोटर्स ने किया मतदान

भारत में चल रही चुनावी प्रक्रिया को देखने के लिए युगांडा के प्रतिनिधियों का एक दल भी नोएडा पहुंचा। शारदा विवि सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर दल के सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया जानी।

By Edited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 09:18 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 10:39 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: गौतमबुद्धनगर में टूटा पिछला रिकॉर्ड, 62.7% वोटर्स ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2019: गौतमबुद्धनगर में टूटा पिछला रिकॉर्ड, 62.7% वोटर्स ने किया मतदान

नोएडा, जेएनएन। मतदान का फीसद बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) व जिला प्रशासन (District Administration) का प्रयास रंग लाया, जिसका परिणाम रहा कि गौतमबुद्ध नगर में 62.7 फीसद मतदान हुआ। मतदान के सुबह के आंकड़ों को देखते हुए 65 फीसद तक मतदान की उम्मीद थी, लेकिन यह पूरी नहीं हुई। प्रशासन को इस बात से ही संतोष करना पड़ा कि मतदान का फीसद 2014 लोकसभा के 60.3 के मुकाबले अधिक हुआ।

loksabha election banner

जिले में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें मिली, लेकिन बिना किसी हिंसा या विवाद के मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिले के सभी बूथों पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गई। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

ये भी पढ़ें- Odisha Lok Sabha Election 2019: ओडिशा में पहले चरण में 66 फीसद मतदान

आयोग की टीम के साथ ही जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसएसपी वैभव कृष्ण सुबह से दौरे पर निकले। उन्होंने टीम के साथ नोएडा, दादरी, बिलासपुर, दनकौर, रबूपुरा व जेवर के विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। केंद्र पर विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और मतदाताओं से सुविधाओं पर बात की। केंद्रों पर जो अव्यवस्था दिखी उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

मतदान को लेकर मतदाताओं के अंदर भी सुबह से जोश दिखाई दिया। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदाता निर्धारित समय सात बजे पहुंच गए। सभी मतदाताओं को पर्ची का वितरण न किए जाने से मतदान केंद्रों के बाहर लगे बस्ते पर पर्ची बनवाने की भीड़ रही। पर्ची बनाने व मतदान केंद्र के अंदर लगे कर्मचारियों की ढिलाई के कारण मतदान केंद्रों पर कतार लगातार बढ़ती गई।

इस कारण वोट डालने के लिए मतदाताओं का काफी इंतजार करना पड़ा। लंबी कतार को देखकर कुछ मतदाता बिना वोट डाले ही वापस चले गए। वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण भी कुछ मतदाताओं को निराश होकर लौटना पड़ा। दादरी में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में लगभग 30 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। इस कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: पहले चरण के मतदान का अनोखा नजारा, देखें तस्वीरें

बिलासपुर में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 79 पर लगभग दो घंटे व बूथ नंबर 76 व 80 पर पंद्रह-पंद्रह मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। रबूपुरा में प्राइमरी स्कूल भीकनपुर में बूथ नंबर 232 व जनहित जूनियर हाईस्कूल फलैंदा में भी ईवीएम मशीन खराब हुई। इस कारण लगभग एक घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। वहीं दूसरी ओर दनकौर के बिहारीलाल इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 150 में भी लगभग एक घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रही। दादरी के खोदना खुर्द गांव में मतदान के लिए शाम को सात बजे तक मतदाताओं की कतार लगी रही।

वहीं जुनपत गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि शाम को मतदान के निर्धारित समय छह बजे से पूर्व पहुंचने के बावजूद मतदान करने से रोक दिया गया। दादरी के एक बूथ पर मतदान कर्मियों की लापरवाही सामने आई। कर्मियों ने मॉक पोल के वोट डिलीट किए बगैर ही मतदान शुरू करा दिया। करीब 15-20 मतदाताओं के वोट पड़ने के बाद कर्मियों को गलती का अहसास हुआ तो आनन फानन मशीन में पड़े सभी वोट डिलीट कर दोबारा मतदान शुरू हुआ। इससे कई मतदाताओं के वोट बर्बाद हो गए।

युगांडा के प्रतिनिधि पहुंचे चुनाव प्रक्रिया देखने
भारत में चल रही चुनावी प्रक्रिया को देखने के लिए युगांडा के प्रतिनिधियों का एक दल भी गौतमबुद्ध नगर पहुंचा। शारदा विवि सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर दल के सदस्यों ने मतदान की प्रक्रिया को गंभीरता से देखा। साथ ही मतदान करने वाले युवाओं से बात भी की। दल में युगांडा के डिप्टी चेयरपर्सन आयशा बी लुबिगा, कमिश्नर किगोजी मुस्तफा, अहव्बे जस्टिन मुगाबी व सीनियर इलेक्शन कमीश्नर मैटसिको इनानुइल शामिल थे। टीम के साथ नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी, ओएसडी राजेश कुमार व शारदा विवि के चांसलर पीके गुप्ता भी मौजूद थे।

बढ़ रहा मतदान फीसद
पिछले तीन लोकसभा चुनावों से मतदान का फीसद लगातार बढ़ रहा है। 2009 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर में 48.5 फीसद मतदान हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का फीसद बढ़कर 60.3 फीसद हो गई। मतदान का फीसद बढ़कर 2019 में 62.7 हो गया।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.