Move to Jagran APP

गंगा किनारे चलेगी 'मोदी सुनामी', शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट की संभाली कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 अप्रैल को रोड शो होने जा रहा है।

By Edited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 01:13 AM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 08:03 AM (IST)
गंगा किनारे चलेगी 'मोदी सुनामी', शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट की संभाली कमान
गंगा किनारे चलेगी 'मोदी सुनामी', शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट की संभाली कमान

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 अप्रैल को रोड शो होने जा रहा है। मोदी के इस मेगा इवेंट की कमान खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संभाल ली है। संगठन की ओर से ऐतिहासिक तैयारी हो चुकी है। यूं समझें कि बनारस की सड़कों पर इस बार 'मोदी लहर' नहीं 'मोदी सुनामी' उठेगी जो देश के कोने-कोने में एक ही संदेश देगी-'एक बार फिर मोदी सरकार'। 'नमो उत्सव' जैसा रोड शो का नजारा होगा। चहुंओर 'मैं भी हूं चौकीदार' गीत गूंजेंगे। रोड शो में करीब छह लाख लोगों के शामिल होने का दावा पार्टी की ओर से किया जा रहा है। देश के कोने-कोने से भाजपा कार्यकर्ता बनारस पहुंच चुके हैं।

loksabha election banner

विदेशों में रहने वाले मोदी समर्थकों की टोली भी रोड शो के साथ ही नामांकन में शामिल होने आ गई है। होटल, लाज, धर्मशाला सभी फुल हो चुके हैं। रिश्तेदारों के घर पर भी बहुत से कार्यकर्ताओं ने ठौर ले रखा है। रोड शो का थीम 'लघु भारत' है जिसके माध्यम से गंगा-जमुनी तहजीब को भी रेखांकित किया जाएगा। इसके लिए पूरे रोड शो में 101 प्वाइंट बनाए गए हैं जिसे 11 ब्लाकों में बांटा गया है। हर ब्लाक की जिम्मेदारी एक विधायक को दी गई है।

परिधान दिखाएगा भारत की झलक

मराठी समाज, माहेश्वरी समाज, बंगीय समाज, मारवाड़ी समाज, अग्रवाल समाज, गुजराती समाज, सिंधी समाज, खत्री समाज, दक्षिण भारतीय समाज, जैन समाज, सिख समाज, निषाद समाज, कन्नौजिया समाज, राजभर समाज, बिंद समाज, पटेल समाज, कसेरा समाज, यादव समाज, पाल समाज, स्वर्णकार समाज, बुनकर समाज, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम समुदाय, खाद्य व्यापार मंडल, बनारसी वस्त्र उधोग संघ, लंका व्यापार मंडल, भेलूपुर व्यापार मंडल, दशाश्वमेध व्यापार मंडल आदि विभिन्न वर्ग के लोग, समाज सेवी व व्यापारिक संस्थाएं पीएम का भव्य स्वागत करेंगीं। ये लोग अपने परंपरागत परिधान में नजर आएंगे।

तीन बजे से रोड शो होगा शुरू मोदी का रोड शो

अपराह्न 3 बजे लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से शुरू होगा। कर दशाश्वमेध घाट तक जाएगा। इसके लिए अपराह्न करीब 2.45 बजे पीएम मोदी का हेलीकाप्टर बीएचयू के हेलीपैड पर लैंड करेगा। रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदोलिया होते होते हुए दशाश्वमेध घाट तक जाएगा जहां पर पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे। गंगा आरती के बाद पीएम बनारस के लगभग पांच हजार बुद्धिजीवी वर्ग से संवाद करेंगे। 25 क्विंटल फूलों की होगी वर्षा रोड शो में मातृ शक्ति द्वारा जगह-जगह आरती उतार कर मोदी जी का स्वागत किया जाएगा। ये महिलाएं कमल के फूल वाली साड़ियां पहनेंगी। पूरे रास्ते फूलों की बरसात की जाएगी। इसके लिए 25 क्विंटल फूलों का इंतजाम पार्टी की ओर से किया गया है। स्वागत के लिए 101 द्वार बनाए गए हैं। लंका पर स्वागत करेगा युवा जोश लंका पर युवा जोश से मोदी का स्वागत होगा। इस मोर्चे की जिम्मेदारी विद्यार्थी परिषद को दी गई है। रविदास गेट के मोर्चे पर होगा युवा मोर्चा। ये युवा 'मोदी अगेन' की टी-शर्ट पहने रहेंगे। पार्टी ने एक हजार टी-शर्ट विद्यार्थी परिषद को तो 500 टी-शर्ट युवा मोर्चा के बीच वितरीत किया है।

वहीं भदैनी पर रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में स्वागत करेंगी। मदनपुरा में मुस्लिम समाज करेगा स्वागत मदनपुरा में मुस्लिम समाज की महिलाएं स्वागत करेंगी। इस मोर्च पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद होंगे। उन्होंने बताया कि बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सरदार हाजी मुख्तार महतो समेत मुस्लिम समाज के अन्य धर्मगुरु भी मौजूद रहेंगे। संगीत घराना करेगा सुरों से अभिनंदन रोड शो के दौरान बनारस का संगीत घराना पीएम मोदी का सुरों से स्वागत करेगा। इसके लिए पूरे रोड शो के दौरान जगह-जगह मंच बनाया गया है।

शहनाई की धुन मदनपुरा में बजेगी तो गोदौलिया पर तबले की थाप गूंजेगी। दशाश्मेध घाट पर नमो उत्सव मनाया जाएगा जिसमें गुजरात से आए युवा कलाकार मैं भी चौकीदार के गीत सुनाएंगे। पूरी रात रोड शो की हुई तैयारी रोड शो की तैयारी में कोई कसर नहीं रह जाए, इसके लिए पूरा संगठन जुट गया है। मंगलवार व बुधवार की पूरी रात रूट का दौरा हुआ तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैठकें की। इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष यादव व जेपी नड्डा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, विधायक रवींद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह आदि शामिल थे।

एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन का जमावड़ा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार से चुनावी हलचल दिखने लगेगी। पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन के चलते एयरपोर्ट पर चार्टर विमानों व हेलीकाप्टरों का जमावड़ा लगेगा। इनको पार्किंग की व्यवस्था देने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन भी पूरे दिन रणनीति बनाने में जुटा रहा। पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जयाप्रदा, हेमा मालिनी समेत कई सिनेस्टार होंगे। मोदी के नामांकन जुलूस में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के अन्य प्रमुख नेता भी रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.