Move to Jagran APP

Jharkhand Election Results 2019: जीत के पीछे MODI MAGIC और रघुवर के मैनेजमेंट का जादू

Jharkhand Election Results 2019. काम आया अमित शाह का मंत्र 2014 का परिणाम दोहराने में सफल रही भाजपा। विकास व राष्ट्रवाद का मुद्दा जल जंगल जमीन पर पड़ा भारी।

By Alok ShahiEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 10:26 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 11:45 AM (IST)
Jharkhand Election Results 2019: जीत के पीछे MODI MAGIC और रघुवर के मैनेजमेंट का जादू
Jharkhand Election Results 2019: जीत के पीछे MODI MAGIC और रघुवर के मैनेजमेंट का जादू

रांची, [आनंद मिश्र]। Jharkhand Election Results 2019 -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक और मुख्यमंत्री रघुवर दास का मैनेजमेंट। नतीजा झारखंड में भाजपा एक बार फिर 14 में से 12 सीटों पर काबिज। यहां भाजपा का विकास व राष्ट्रवाद का मुद्दा महागठबंधन के जल, जंगल, जमीन पर भारी पड़ा। राज्य में भाजपा की इस जीत का श्रेय पार्टी के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह को भी जाता है। मिशन 2019 के जीत की बुनियाद शाह ने ही तैयार की थी। शाह के तयशुदा टास्क पर अमल कर ही भाजपा ने जीत का इतिहास दोहराया है।

loksabha election banner

झारखंड में भाजपा के लिए यह जीत पिछली जीत से कई मायनों में बड़ी है। महागठबंधन की एकजुटता के बावजूद 85 फीसद का परिणाम दोहराना आसान नहीं था। केंद्र व राज्य में सरकार होने से एंटी इंकम्बेंसी का जोखिम भी होता है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती होती है। चुनाव के परिणाम बता रहे हैं कि भाजपा इन सभी चुनौतियों के बावजूद जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है।

केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के जमीन स्तर पर सफल कार्यान्वयन ने एनडीए गठबंधन के सिर जीत का सेहरा बांधा है। भाजपा ने पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा। भाजपा प्रत्याशियों के चेहरे पर मोदी का मास्क चस्पा था। यही वजह रही कि जनप्रतिनिधियों से नाराजगी के बाद भी जनता ने दोबारा सिर्फ नमो के नाम पर उन्हें स्वीकारा। 

प्रधानमंत्री की विजय संकल्प रैली से बना माहौल

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चार चरणों में हुए चुनावों के लिए चार विजय संकल्प रैली की। प्रत्येक जनसभा से उन्होंने राज्य की तीन से चार संसदीय सीटों को साधा। पीएम ने जिन चार स्थानों पर जनसभाएं की उनमें तीन पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। सिर्फ सिंहभूम में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में की गई जनसभा अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं दे सकी।

भाजपा को गिलुवा की हार की टीस भी

भाजपा अपनी जीत पर इतरा सकती है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की हार की टीस पूरी टीम को चुभ रही होगी। गिलुवा कोल्हान के जल, जंगल व जमीन के मुद्दे से पार नहीं पा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके पक्ष में की गई जनसभा भी काम नहीं आई। यहां भाजपा की रणनीति पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का मैनेजमेंट और महागठबंधन की एकजुटता एनडीए पर भारी पड़ी।

भाजपा की जीत के अहम कारण

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली से भाजपा के पक्ष में बना माहौल।
  • भारत सरकार की आयुष्मान, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास सरीखी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन।
  • पीएम किसान योजना की पहली किश्त समय से किसानों के खाते में पहुंची। किसानों का विश्वास जीतने में सरकार सफल रही।
  • झारखंड सरकार के स्तर से आधारभूत संरचना के क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी दिखा सकारात्मक प्रभाव। सड़क, पानी व बिजली के क्षेत्र में हुए कामों को जनता से सराहा।
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ स्तरीय टास्क पार्टी को सौंपे थे। इन टास्क पर किए गए 90 प्रतिशत अमल ने जीत की राह आसान की।
  • भाजपा का संगठित कैडर वोटरों का विश्वास जीतने में कायम रहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.