Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में रोचक है तीसरे चरण की लड़ाई, इन सीटों पर सबकी नजर, कद्दावर नेताओं के भाग्य का होगा फैसला

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 दो चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब मध्य प्रदेश में लड़ाई तीसरे चरण पर आ गई है। इस चरण में प्रदेश की कई हॉट सीटों पर मतदान होना है जिसमें प्रदेश के धुरंधरों के भाग्य का फैसला होना है। जानिए कौन सी हैं वे सीटें और उनमें क्या है समीकरण। पढ़ें रिपोर्ट...

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Published: Sun, 28 Apr 2024 01:48 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 01:48 PM (IST)
MP Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में अब तीसरे चरण की सीटों के लिए चुनावी अभियान जोर पकड़ेगा।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले दो चरणों में कुल 13 सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। अब बाकी बची हुई 16 सीटों पर तीसरे और चौथे चरण में मतदान कराया जाएगा। दूसरे चरण का मतदान समाप्त होते ही अब तीसरे चरण की सीटों के लिए चुनावी अभियान जोर पकड़ेगा।

loksabha election banner

इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं, जिनमें प्रदेश के कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला होगा। इसमें विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं। तीनों सीटों पर तीसरे चरण में मतदान कराया जाएगा।

रोचक हुई राजगढ़ की लड़ाई

राजगढ़ की चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प हो चली है, जहां से एक ओर दिग्विजय सिंह लगातार क्षेत्र में यात्राएं कर प्रचार में जुटे हुए हैं तो भाजपा भी उन्हें घेरने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में है। इस सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री चुनावी सभा भी कर चुके हैं। राजगढ़ से भाजपा ने दो बार के सांसद रोडमल नागर को फिर ले प्रत्याशी बनाया है।

नागर जनता के बीच राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जा रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कराए गए कार्यों और देश को आगे बढ़ाने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने अपने धारदार चुनावी अभियान से रोडमल नागर की राह कठिन जरूर बना दी है, साथ ही उनके चुनाव में उतरने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह भर गया है।

विदिशा के टिकट से दिल्ली का सफर

विदिशा से मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 साल बाद वापस से लोकसभा चुनाव में मैदान में हैं। इससे पहले वह पांच बार यहां से सांसद रह चुके हैं। वह अपने क्षेत्र में यात्रा, नुक्कड़ सभा और रोड शो के जरिए मतदाताओं से लगातार संपर्क साध रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने भी एक चुनावी सभा में कहा था कि वह शिवराज सिंह को दिल्ली लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में अहम जिम्मेदारी मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने विदिशा से पूर्व में दो बार सांसद रह चुके प्रतापभानू शर्मा को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सत्ता युद्ध का अजेय अभिमन्यु, जिसने कभी नहीं देखी पराजय, लेकिन आज किला बचाने के लिए संघर्ष

गुना-शिवपुरी में बदली तस्वीर

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर इस बार तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर से यहां चुनावी मैदान में तो हैं, लेकिन कांग्रेस की जगह भाजपा के टिकट पर। भाजपा ने वर्तमान सांसद केपी यादव का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में केपी यादव ने ही सिंधिया को गुना से मात दी थी।

वहीं कांग्रेस ने यहां पर भाजपा की ही चाल उसके खिलाफ चल दी है और यहां से यादव प्रत्याशी उतारा है। पार्टी ने अशोकनगर जिले के यादवेंद्र सिंह को गुना से टिकट दिया है। इस सीट पर भाजपा की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता चुनाव प्रचार कर चुके हैं। बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के तहत मप्र की विदिशा, राजगढ़, गुना-शिवपुरी, भिंड, मुरैना, बैतूल, भोपाल और सागर सीट पर 7 मई को मतदान होना है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कौन हैं उज्जवल निकम, जिन्हें BJP ने पूनम महाजन की जगह बनाया उम्मीदवार, आतंकी कसाब केस से है कनेक्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.