Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : जौनपुर, आजमगढ और भदोही में 54 फीसद से अधिक मतदान

पूर्वांचल में आज रविवार को भदोही मछलीशहर जौनपुर आजमगढ़ और लालगंज लाेकसभा के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 07:38 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 07:17 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : जौनपुर, आजमगढ और भदोही में 54 फीसद से अधिक मतदान
Loksabha Election 2019 : जौनपुर, आजमगढ और भदोही में 54 फीसद से अधिक मतदान

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में आज रविवार को भदोही, मछलीशहर, जौनपुर, आजमगढ़ और लालगंज लाेकसभा के लिए शांतिपूर्वक मतदान सुबह सात बजे से जारी है। मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटर सुबह से ही कतार में लग गए और मतदान किया। सुबह कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। वोटरों के उतसाह का अालम यह रहा कि कोई खाट पर ही वोट करने पहुंचा तो किसी ने परिजनों की गोद में आकर लोकतंत्र के लिए अपना कीमती मत दिया।

loksabha election banner

शाम छह बजे तक पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर पचपन फीसद के करीब मतदान किया गया। पूर्वांचल के इन पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 54.90 फीसद वोटिंग शाम छह बजे तक होने की जानकारी तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्राप्‍त हुई। वहीं सबसे कम वोटिंग मछलीशहर लोकसभा में 53.54 फीसद जबकि सर्वाधिक 56.2 फीसद आजमगढ़ में वोटिंग दर्ज की गई है।

शाम छह बजे मतदान की स्थिति

आजमगढ़

56.2 फीसद
लालगंज 54.8 फीसद
भदोही 54.78 फीसद
जौनपुर 55.16 फीसद
मछलीशहर  53.54 फीसद

शाम पांच बजे तक पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर पचास फीसद से अधिक मतदान हो चुका था। पूर्वांचल के इन पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 52.14 फीसद वोटिंग शाम पांच बजे तक हो चुकी थी। वहीं सबसे कम वोटिंग भदोही लोकसभा में 51.2 फीसद जबकि सर्वाधिक 53 फीसद आजमगढ़ में वोटिंग हो चुकी थी।

शाम पांच बजे तक मतदान की स्थिति

आजमगढ़

53 फीसद
लालगंज 52.50 फीसद
भदोही 51.2 फीसद
जौनपुर 51.88 फीसद
मछलीशहर 52.1 फीसद

दोपहर तीन बजे तक पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर चालीस फीसद से अधिक मतदान हो चुका था। पूर्वांचल के इन पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 44.328 फीसद वोटिंग दोपहर तीन बजे तक हो चुकी थी। वहीं सबसे कम वोटिंग भदोही लोकसभा में 41.03 फीसद जबकि सर्वाधिक 47.46 फीसद मछलीशहर में वोटिंग हो चुकी थी।

दोपहर तीन बजे तक मतदान की स्थिति

आजमगढ़

45.2 फीसद
लालगंज 44.11फीसद
भदोही 41.03 फीसद
जौनपुर 43.84 फीसद
मछलीशहर 47.46 फीसद

 

दोपहर एक बजे तक पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर तीस फीसद से अधिक मतदान हो चुका था। पूर्वांचल के इन पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 34.31 फीसद वोटिंग दोपहर एक बजे तक हो चुकी थी। वहीं सबसे कम वोटिंग भदोही लोकसभा में 32.71 फीसद जबकि सर्वाधिक 35.58 फीसद मछलीशहर में वोटिंग हो चुकी थी।

दोपहर एक बजे तक मतदान की स्थिति

आजमगढ़

34.8 फीसद
लालगंज 33.19 फीसद
भदोही 32.71 फीसद
जौनपुर 35.23 फीसद
मछलीशहर 35.58 फीसद

सुबह ग्‍यारह बजे तक पूर्वांचल की पांच लोकसभा सीटों पर बीस फीसद से अधिक मतदान हो चुका था। पूर्वांचल के इन पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 21.58 फीसद वोटिंग सुबह 11 बजे तक हो चुकी थी। वहीं सबसे कम वोटिंग आजमगढ़ लोकसभा में 19.8 फीसद जबकि सर्वाधिक 22.76 फीसद जौनपुर में वोटिंग हो चुकी थी।

सुबह 11 बजे तक मतदान की स्थिति

आजमगढ

19.8 फीसद
लालगंज 21.19 फीसद
भदोही 22.01 फीसद
जौनपुर 22.76 फीसद
मछलीशहर 22.11 फीसद

सुबह नौ बजे तक दस फीसद से अधिक इन पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका था। पूर्वांचल के इन पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 10.47 फीसद वोटिंग सुबह नौ बजे तक हो चुकी थी। वहीं सबसे कम वोटिंग भदोही लोकसभा में 8.8 फीसद जबकि सर्वाधिक 12.2 फीसद आजमगढ़ सदर में वोटिंग हो चुकी थी।

सुबह नौ बजे तक मतदान की स्थिति

आजमगढ

12.2 फीसद 
लालगंज 11.5 फीसद
भदोही 8.8 फीसद
जौनपुर 10.24फीसद
मछलीशहर 9.58 फीसद

जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा में कई जगह ईवीएम खराब 

लोकसभा सभा क्षेत्र जौनपुर व मछलीशहर (सु) सीट पर सुबह सात बजे से केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ तो कई बूथ पर ईवीएम खराब होने से आधे घंटे बाद भी मतदान शुरू नही हो सका। बूथ संख्या 132 सरोखनपुर पर ईवीएम खराब होने के कारण 7.30 बजे तक मतदान शुरू नही हो सका। इसी तरह बूथ संख्या 1 बाल्हामऊ, बूथ संख्या 80 सबेली की इवीएम मशीन खराब हो गई। बरसठी ब्लाक के राजापुर गांव के बूथ सख्या 387 पर मतदान पन्द्रह मिनट देरी से शुरू हुआ। सिकरारा के टेकारी गांव के बूथ पर भी मशीन खराब होने की जानकारी दी गई है।वहीं 283 सरायडिगुर तथा 204 इटहरा में मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान 7.40 तक आरंभ नहीं हो सका। पीठासीन अधिकारियों ने इस बाबत सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी है।

दूसरी ओर शाहगंज क्षेत्र के बूथ संख्या 229 सर सैयद अहमद इण्टर कालेज सबरहद में 45 मिनट विलंब से शुरू हुआ मतदान। बूथ संख्या 113 हुसैनाबाद शाहगंज कुछ देर चलने के बाद मशीन खराब होने के बाद मतदान कर्मी ठीक करने में जुटे। बूथ संख्या 34 सारीजहागीर पट्टी सुईथाकलां, बूथ संख्या 205 व 207 नटौली शाहगंज, बूथ संख्या 9 मोहम्मदपुर बहरीपुर, शाहगंज, बूथ संख्या 162, 163 लतीरपुर, शाहगंज, बूथ संख्या 253 डोमनपुर, शाहगंज तकनीकी खराबी के चलते रुक रुक कर हो रहा मतदान। वहीं बूथ संख्या 24, 26 सवायन, सुईथाकलां की ईवीएम भी खराब होने की जानकारी सामने आई है।

आजमगढ़ में कई बूथों पर ईवीएम खराब

सरायमीर के फरिहा के हसनपुर बड़ागांव बूथ संख्‍या 346 पर ईवीएम खराब रहने से 38 मिनट देरी से पोलिंग शुरु हो सकी। दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के मुहचुरा मतदान केंद्र पर 7.45 तक इवीएम खराब थी यहां काफी देर तक एक भी मत नहीं पड़ा। लोकसभा लालगंज नगर पंचायत कटघर लालगंज प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन, चिउटेहरा में ईवीएम मशीन समय से आधे घंटे की देरी से 7.30 बजे मतदान प्रारम्भ हुआ। बूथ नम्बर 19 प्राथमिक विद्यालय घुनसीनपुर मे ईवीएम मशीन मे गड़बड़ी की वजह से मतदान 57 मिनट की देरी से शुरु हुआ। निजामाबाद आजमगढ़ राहुल जूनियर हाई स्कूल के 22 नंबर बूथ पर बिगड़ी ईवीएम मशीन ने सुबह नौ बजे पुनः काम करना शुरू किया। अतरौलिया के रतुवापार ग्राम सभा बूथ संख्या 1 का ईवीएम खराब हो गई। यहां पर 8.20 बजे मशीन खराब हुई तो काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा।

तहबरपुर थाना क्षेत्र के मधसिया गांव के पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वोटिंग में हो रही परेशानी से क्षुब्ध मतदाताओं ने काफी हंगामा किया। कुछ देर बाद व्यवस्था ठीक कराई गई जिससे मतदाताओं का गुस्सा शांत हुआ। वहीं चकमजनू गांव के पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण तीन घंटे बाद 10 बजे पालिंग शुरू हुई। ऐसे में ग्रामीणों में काफी रोष रहा।

जौनपुर जिले में मतदान जारी

लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे जौनपुर संसदीय क्षेत्र के 20 प्रत्याशियों की किस्मत मतदान संपन्न होने के साथ ही ईवीएम में बंद हो जाएगी। जौनपुर क्षेत्र के 18 लाख 66 हजार 398 भाग्य विधाता मतदाता 1899 बूथों पर मतदान करेंगे दोनों लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 3455 बूथ बनाए गए हैं जबकि मछलीशहर क्षेत्र में शामिल वाराणसी जनपद के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में 397 बूथ बनाए गए हैं। जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार की देर शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंची। 40 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ 15 हजार पुलिस कर्मी पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए तैनात किए गए हैं।

पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की : खुटहन थाना के अकबरपुर गांव में बूथ संख्या 369 पर मतदान के दौरान रविवार की सुबह पोलिंग बूथ से थोड़ी दूर किराने की दुकान के ऊपर लहरा रहे भाजपा के झंडे को उतारकर पैर की धूल साफ करने से ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने इसके बाद पुलिस पार्टी से हाथापाई हो गई। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। दरअसल शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मैजिक गाड़ी से चक्रमण कर रही पुलिस की टीम गांव के राजेश सिंह के दुकान की छत पर कमल का फूल निशान का झंडा लहराता दिखा।जिसे आचार संहिता का उल्लंघन मान पुलिस के जवान ने छत पर चढ़कर उतार लिया। तब तक तो ग्रामीण शांत रहे लेकिन जब वह झंडा लिए नीचे अपनी गाड़ी की छत पर उतरा तो उसी झंडे से अपना पैर झाड़ने लगा। जिसे देखते ग्रामीण आगबबूला हो गये। वे गाड़ी के पास पहुंचकर जवान का पैर नीचे खींचने लगे। इस दौरान पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी। कुछ देर तक के लिए माहौल काफी गरम हो गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। इस विवाद का मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा। एहतियातन सीओ खुद मतदान केंद्र पर मौजूद रहे।

सीआरपीएफ जवानों पर पथराव : मछलीशहर लाेकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय विद्या केंद्र चंदवक में कतार में खड़े हाेने काे लेकर बवाल हाे गया। चर्चा है कि कतिपय लाेगाें ने सीआरपीएफ के जवानाें पर पथराव कर दिया। इससे एक जवान गंभीर रुप से घायल हाे गया। सीआे केराकत राम भुवन यादव ने बताया कि एक रिटायर फौजी वोट देने आया था। लाइन में लगने को लेकर ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान से उसने कहासुनी कर लिया। वोट देकर निकलते समय जवान को उसने अचानक डण्डा मार दिया। इससे जिसे उसके हाथ में चोट लग गई। मारपीट के बाद रिटायर फौजी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में विधिक कार्यवाही करायी जा रही है। हालांकि पुलिस ने पथराव की घटना को गलत बताया है।

73-जौनपुर लोकसभा क्षेत्र

कुल प्रत्याशी

20
मतदान केंद्र 1138
कुल बूथ 1899
अति संवेदनशील बूथ 298
कुल मतदाता 18,66,398
पुरुष मतदाता 9,89,530
महिला मतदाता 8,76,773
अन्य मतदाता 95

मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख 45 हजार 282 मतदाता लोकसभा क्षेत्र के 1935 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं मछलीशहर(सु) लोकसभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों की किस्मत मतदान संपन्न होने के साथ ही ईवीएम में बंद हो जाएगी।

74-मछलीशहर(सु) लोकसभा क्षेत्र

कुल प्रत्याशी

15
मतदान केंद्र 1186
कुल बूथ 1935
अति संवेदनशील बूथ 251
कुल मतदाता 18,45,484
पुरुष मतदाता 9,83,037
महिला मतदाता 8,62,357
अन्य मतदाता 11

आजमगढ़ में मतदाताओं की लगी कतार

आजमगढ़ जिले की 68-लालगंज (सुरक्षित) और 69-आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के 10 विधानसभाओं के अंतर्गत 2,305 मतदान केंद्रों के 3,943 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान शुरु हो गया। दोनों संसदीय सीटों के प्रमुख दलों सहित कुल 30 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 35 लाख, 35 हजार, 517 मतदाता करेंगे। इसमें 19,03,340 पुरुष और 16,32,076 महिला और 101 अन्य मतदाता शामिल हैं। 

मतदाताओं को धमकाने का आरोप : आज़मगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर स्थित बूथ नम्बर 104 पर गांव के पूर्व प्रधान गुलाबचंद यादव उर्फ राजू को शहर कोतवाली पुलिस उठा ले गई। आरोप है कि मतदताओं को धमकाने व बूथ पर जाकर वह मोबाइल से बात कर रहे थे। वहीं शहर कोतवाल का कहना है कि उन्हें हिरासत में लिया गया है, मतदान की शुचिता बरकरार रखने के लिए मतदान समाप्त होने के बाद ही उनको छोड़ा जाएगा।

पूर्व मंत्री के काफ‍िले पर पथराव : आजमगढ़ के किशनपुर गांव में मतदान केंद्र पर पूर्व मंत्री व सपा नेता दुर्गा प्रसाद यादव पहुंचे। इस दौरान उनके वहां पहुंचने पर बूथ संख्या 377 से 379 पर कुछ लोगों ने विरोध किया। इस विरोध के बाद वे राजभर बस्ती में चले गए और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। थोड़ी ही देर बाद एसपी सिटी के साथ थानाध्यक्ष जहानागंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जब दुर्गा प्रसाद यादव अपने वाहन से वापस आ रहे थे तो रास्‍ते में पांच-छह लोगों ने वाहन पर हमला कर क्षतिग्रस्‍त कर दिया। उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दौड़ाया तो आरोपी भाग निकले। इस दौरान आरोप है कि कुछ लोगों ने पथराव भी किया। एसपी सिटी के साथ की फोर्स ने उन्हें दौड़ाया तो वे भाग निकले। इसके बाद दुर्गा प्रसाद यादव को यहां से सुरक्षित रवाना कर दिया गया।

68-लालगंज सुरक्षित संसदीय क्षेत्र

कुल मतदाता

17,49,893
पुरुष मतदाता 9,33,391 
महिला मतदाता 8,16,470
अन्य मतदाता 32
मतदान केंद्र 1,178
मतदेय स्थल 1,956

69-आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतार दूर दूर तक लग गई और वोट देने वाले उत्‍साह के साथ बूथों पर वोट देते नजर आए। यहां पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के प्रत्‍याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को लेकर मतदाताओं में काफी चर्चा रही है।

69-आजमगढ़ सदर संसदीय क्षेत्र

कुल मतदाता

17,85,624
पुरुष मतदाता 9,69,949
महिला मतदाता 8,15,606
अन्य मतदाता 69 
मतदान केंद्र 1,127
मतदेय स्थल 1,987

भदोही में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

भदोही में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट पड़ रहे हैं, यहां पर 5400 सुरक्षा कर्मचारी ड्यूटी में लगाए गए हैं। जिले की सीमा देर रात से ही सील कर दी गई है। 200 मीटर की दूरी पर सभी पार्टियों को टेंट लगाने का फरमान जारी हुआ है। इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मतदान दिवस पर केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। 

78- भदोही लोकसभा सीट

कुल मतदाता

19,13568
पुरुष वोटर 10,45848
महिला वोटर 8,67544
थर्ड जेंडर 176 
मतदान केंद्र 1393
पोलिंग स्टेशन  700

भदोही के उमरी गांव में झड़प : भदोही लोकसभा चुनाव में उमरी गांव के मतदान केंद्र पर रविवार की सुबह विवाद हो गया जिससे मतदाताओं की पुलिस से भी काफी झड़प होने से अफरातफरी मच गई। अाक्रोशित ग्रामीणों ने एक वाहन में भी तोड़फोड़ की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और सीओ ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं सुरक्षा कारणों से गांव में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है।

भाजपा विधायक ने पीठासीन अधिकारी को पीटा : छठवें चरण के मतदान में रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा विधायक ने पीठासीन अधिकारी राधेश्याम को जमकर पीट दिया। रविवार को वोटिंग के समय लगभग 1.30 बजे भाजपा विधायक दीनानाथ भास्‍कर ने पीठासीन अधिकारी राधेश्याम की उस समय जमकर पिटाई कर दी जब राधेश्याम ने उनको गलत वोटिंग से रोक दिया। यह पूरा मामला बूथ संख्या 359 - लक्ष्मणा, औराई थाने का है। दूसरी तरफ गांव वालों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी राधेश्याम बसपा के लिए वोट डलवा रहे थे। मारपीट की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणा बूथ पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले की जांच की। 

यह भी पढें : Loksabha Election 2019 : पूर्वांचल में अंतिम चरण के लिए आज चुनाव प्रचार करेंगे दिग्‍गज

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.